6 साल से तनुश्री दत्ता के पास नहीं कोई काम, MeToo आरोपियों ने ऑफर की थी फिल्में

Tanushree Dutta Reveals: कुछ समय पहले हेमा कमेटी रिपॉर्ट को लेकर पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ था, जहां कई एक्ट्रेसेस ने सामने आकर अपने साथ हुए यौन शोषण के एक्सपीरियंस को सभी के सामने रखा था. इस दौरान कई मलयालम एक्टर्स और डायरेक्टर

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

Tanushree Dutta Reveals: कुछ समय पहले हेमा कमेटी रिपॉर्ट को लेकर पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ था, जहां कई एक्ट्रेसेस ने सामने आकर अपने साथ हुए यौन शोषण के एक्सपीरियंस को सभी के सामने रखा था. इस दौरान कई मलयालम एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर FIR दर्ज हुई थी. इससे पहले 2018 में #MeToo मूवमेंट ने पूरे बॉलीवुड में काफी हलचल मचा दी थी, जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

इस मूवमेंट ने फिर से इस साल 2024, अगस्त में खूब सुर्खियां बटोरीं, जब जस्टिस हेमा समिति ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण पर 235 पेज की एक रिपोर्ट पेश की. कई लोग सोचते हैं कि #MeToo का फिल्म इंडस्ट्री पर पॉजिटिव असर होगा, लेकिन क्या वाकई ऐसा हुआ है? तनुश्री दत्ता के मामले को 6 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक एक्ट्रेस को किसी फिल्म में नहीं देखा गया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने बताया कि #MeToo पर बोलने के बाद उनको काम मिलना बंद हो गया.

#MeToo आरोपियों ने दिया था फिल्म का ऑफर

तनुश्री ने खुलासा किया कि दो #MeToo आरोपियों ने उनसे अपनी फिल्मों में काम करने के लिए संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि वे गलत संदेश नहीं देना चाहती थीं. तनुश्री ने बताया, 'जरूरी ये है कि हर एक्टर को किसी मकसद के लिए थोड़ा त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए. दिसंबर 2018 में, मुझे एक बड़े प्रोड्यूसर ने फिल्म का ऑफर दिया था. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं, लेकिन उनके डायरेक्टर पर #MeToo का आरोप लगा था. मैंने तुरंत ही उस ऑफर को मना कर दिया'.

देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए सुपरस्टार रजनीकांत, पत्नी लता ने दी हेल्थ अपडेट; बताया- हालत स्थिर

फिल्में छोड़ अपीयरेंस और ब्रैंड इवेंट्स करती हैं तनुश्री

उन्होंने आगे बताया, 'अब सोचो इस डील में नुकसान किसका हुआ? मेरा. क्योंकि मैं काफी समय से फिल्मों में काम नहीं कर रही हूं'. तनुश्री ने आगे बात करते हुए कहा, 'मैं अब सिर्फ अपीयरेंस और ब्रैंड इवेंट्स करती हूं. मेरा सपना है कि मैं महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मों में लीड रोल निभाऊं. लेकिन जब #MeToo मूवमेंट के दौरान मेरा नाम सामने आया, तो मैंने वो ऑफर ठुकरा दिए. फिर कुछ सालों बाद भी मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ. इस बीच मैंने कुछ अच्छे प्रोजेक्ट साइन किए थे, लेकिन मुझे जानबूझकर टारगेट किया गया और मेरे काम को काफी नुकसान पहुंचाया गया'.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली का ये बिजी फ्लाईओवर अगले 30 दिन के लिए बंद, ट्रैफिक पुलिस ने बताए डायवर्टेड रूट्स

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now