कन्नड़ टीवी एक्टर चरित बालप्पा विवादों में घिरते दिख रहे हैं. उनपर एक एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न, मारपीट एवं आपराधिक धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि कथित घटना एक नवंबर 2023 से 13 दिसंबर 2024 के बीच हुई. तेलुगू धारावाहिकों में भी काम कर चुके बालप्पा कन्नड़ धारावाहिक 'मुद्दुलक्ष्मी' में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. तेलुगु और कन्नड़ दोनों धारावाहिकों में काम करने वाली 29 वर्षीय महिला यह आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वह 2017 में उनसे मिली थीं.
महिला ने कहा कि अभिनेता ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और मना करने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी. अभिनेत्री ने आगे आरोप लगाया कि यह जानते हुए कि वह अकेली रहती है, वह एक बार अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आए और हंगामा मचाया व उसे परेशान किया.
सनी लियोनी के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानिए कैसे पुलिस ने बिछाया जाल
वो वाली तस्वीरें लीक कर दूंगा! ब्लैकमेल करने का आरोप प्राथमिकी के अनुसार अभिनेता ने उससे पैसे की भी मांग की और उनकी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करने और उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करने की धमकी दी. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर राजराजेश्वरी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.