सोनू सूद को मिला था CM और डिप्टी सीएम बनने का ऑफर! एक्टर ने खुद किया खुलासा; बोले...

Sonu Sood Refused CM Offer: 2020, जब दुनियाभर में कोरोना जैसी महामारी लोगों की जान ले रही थी, जिसके चलते लॉकडाउन लगा दिया गया था. जो लोग अपने घर से दूर थे वहीं फंस कर रह गए थे. ऐसे में हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Sonu Sood Refused CM Offer: 2020, जब दुनियाभर में कोरोना जैसी महामारी लोगों की जान ले रही थी, जिसके चलते लॉकडाउन लगा दिया गया था. जो लोग अपने घर से दूर थे वहीं फंस कर रह गए थे. ऐसे में हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए उन सभी लोगों को उनके घर तक पहुंचाया. उनकी मदद की. खाने से लेकर पैसे-कपड़े-राशन हर चीज का ध्यान रखा. उन्होंने देश और विदेश में फंसे लोगों की मदद के लिए अपनी संपत्ति तक गिरवी रख दी थी.

खास बात ये है कि वो अब तक लोगों की मदद करते आ रहे हैं. आज भी उनसे कोई मदद की गुहार लगता है तो वो खुले दिल से उनकी मदद करते हैं. हाल ही में उनकी इस दरियादिली को देखते हुए उन्हें थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय द्वारा ब्रांड एंबेसडर और मानद पर्यटन सलाहकार नियुक्त किया गया, जो भारत के लिए भी एक बड़े सम्मान और गर्व की बात है. हाल ही में सोनू सूद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ने उन्हें राजनीति में बड़े-बड़े ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

CM और डिप्टी CM के ऑफर

अपने एक हालिया इंटरव्यू में सोनू ने खुलासा किया कि उन्हें मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री बनने के ऑफर दिए गए थे. इसके अलावा, उन्हें राज्यसभा सीट लेने के लिए भी कहा गया था. लेकिन सोनू ने इन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया. सोनू ने बताया कि राजनीति में लोग या तो पैसा कमाने या सत्ता पाने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे किसी का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. मैं बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद करता हूं'. उन्हें अपनी आजादी खोने का डर है. इसलिए वे राजनीति में नहीं आना चाहते.

2025 में बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी 'फतेह' और 'गेम चेंजर', क्लैश पर आया सोनू सूद का रिएक्शन; बोले- ‘चिरंजीवी ने कहा कि वे...’

सोनू सूद को है सिनेमा से प्यार

साथ ही सोनू का मानना है कि राजनीति में कदम रखने के बाद सफलता के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि ऊंचाई पर टिके रहना मुश्किल है. उन्होंने ये भी कहा कि कई बड़े सितारे जो सपने देखते हैं, वे उन्हें आसानी से मिला, फिर भी उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'फतेह' की तैयारी में लगे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सिनेमा से बेहद प्यार है. वे एक्टर और निर्देशक के तौर पर कमा करना चाहते हैं. फिलहाल, उनका ध्यान एक्टिंग पर है.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rain In UP: यूपी में आज गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बार‍िश, शीतलहर से बढ़ेगी ठंड, पढ़ें अपने ज‍िले का मौसम अपडेट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, लखनऊ। नोएडा में शुक्रवार की शुरूआत बार‍िश के साथ हुई। बारिश के साथ सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है। तापमान में भी ग‍िरावट आई है। बूंदाबांदी का सिलसिला सुबह पांच के करीब शुरू हुआ। वहीं, मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर नया

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now