भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, लीड रोल में थे अमिताभ, बिके 25 करोड़ टिकट

India Most Watched Film: बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने कमाई में रिकॉर्ड तोड़े. कोई 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई तो किसी ने बजट से 6 गुना ज्यादा पैसे कमाए. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उस इकलौती फिल्म में बारे में बताएंगे जिसने 49 साल बाद भी बॉक्स

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

India Most Watched Film: बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने कमाई में रिकॉर्ड तोड़े. कोई 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई तो किसी ने बजट से 6 गुना ज्यादा पैसे कमाए. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उस इकलौती फिल्म में बारे में बताएंगे जिसने 49 साल बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया हुआ है. साथ ही भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का तमगा भी इसी के नाम है.

कौन सी है मूवी? ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी. जिसे अब 49 साल हो गए है. इस मूवी का नाम 'शोले' (Sholay) है. ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तो शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ऐसा लग रहा था मूवी बुरी तरह से पिट जाएगी. फिल्म की क्रिटिक्स भी काफी आलोचना कर रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे फिल्म को लेकर लोगों को क्रेज बढ़ा और किरदार से लेकर कहानी सब कुछ ऐसा लोगों के जहन में बसा कि फिल्म ने इतिहास ही रच दिया. इसमें जय-वीरू की दोस्ती से लेकर गब्बर और बसंती सभी किरदार लोगों के फेवरेट बन गए.

बिके 25 करोड़ टिकट इस फिल्म ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि 49 साल तक कोई भी नहीं तोड़ पाया. ये फिल्म रिलीज के 6 साल तक थिएटर में लगी रही. इसने भारत में 15 करोड़ टिकट सेल किए थे और रि-रिलीज ने 3 करोड़ टिकट बेचे. वहीं. वर्ल्डवाइज कलेक्शन की बात करें यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट के देशों में भी शोले का शानदार क्रेज दिखा. इस तरह के कुल मिलाकर 25 करोड़ टिकट सेल आउट हुए.

2 मिनट में बेबी राहा की क्यूटनेस देख फैन हो गया पूरा जमाना, नाना की क्रिसमस पार्टी में दिए फ्लाइंग किस और लूटी लाइमलाइट

सालों तक नहीं टूटा रिकॉर्ड इस फिल्म के रिकॉर्ड को बने हुए कई साल हो चुके हैं. लेकिन इतने सालों में रिलीज हुई किसी भी फिल्म में इतना दम नहीं था कि इसके रिकॉर्ड को चकनाचूर कर पाया.यहां तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'पुष्पा 2', 'बाहुबली 2', यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' और जूनियर एनटीआर की 'आरआरआर' भी इसके रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकामयाब रही.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Himachal Weather: पांच जिलों में आज भी शीतलहर व घने कोहरे की चेतावनी, कल आंधी व हिमपात की संभावना

राज्य ब्यूरो, शिमला। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 व 28 दिसंबर को आंधी व हिमपात की चेतावनी दी गई है। 26 दिसंबर को मंडी, बिलासपुर, ऊना, सोलन व हमीरपुर में शीतलहर चलने और घने कोहरे की चेतावनी जारी की ग

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now