Darshanam Mogilaiah Died: साल 2024 जाते-जाते कई सितारों को लील रहा है. कुछ दिन पहले जाकिर हुसैन का इंतकाल हुआ तो वहीं अब एक और एक्टर और मशहूर स्ट्रिंग इंस्ट्रूमेंट लिस्ट ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इनका नाम दर्शनम मोगिलैया है. 73 साल के दर्शनम ने तेलंगाना के वारंगल अस्पताल में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लंबे वक्त से बीमार थे और किडनी की बीमारी से ग्रसित थे जिसका इलाज करवा रहे थे.
पद्मश्री से हो चुके सम्मानित दर्शनम मोगिलैया 'किनेरा' नाम के वाद्ययंत्र बजाते थे जो अंतिम कुछ वादकों में से एक थे. इन्हें अपने टैलेंट की वजह से किन्नरा मोगुलैया नाम से काफी फेमस थे. इन्हें भारत सरकार के द्वारा साल 2022 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है. खास बात है कि ये वाद्ययंत्र के 12 चरणों में महारत हासिल करने वाले आखिरी गायक थे.
'बालागम' फिल्म से हुए थे फेमस ये 'बालागम' फिल्म से काफी फेमस हुए थे. इसमें उन्होंने 'थोडुगा मां थोडुंडी' गाना गाकर लोगों को इमोशनल कर दिया था. इसके अलावा पवन कल्याण की मूवी भीमला नायक के टाइटल सॉन्ग का एक हिस्सा भी गाया था. इनकी वाइफ कोमुरम्मा भी इन्हीं की तरह लोक गायक है. ये अपने पीछे एक दो बच्चे छोड़ गए हैं एक बेटा और एक बेटी.
A post shared by Venkatesh Mudiraj Kotha (@kotha_venkatesh_bjp)
सिंधिया महल से रत्तीभर भी कम नहीं है बॉलीवुड की इस 'लेडी अंबानी' का बंगला, शानौशौकत ऐसी....भूल जाएंगे 'मन्नत' और 'पटौदी' हाउस
यहां होगा अंतिम संस्कार खबरों की मानें तो किडनी खराब होने की वजह से आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे. यहां तक कि 'बालागम' फिल्म के निर्माता दिल राजू और निर्देशक येलदांडी वेणु ने इन्हें पैसे से मदद भी की थी. इसके अलावा चिरंजीवी ने भी और कई सितारों ने लोक कलाकारों की मदद करने की इच्छा जाहिर की थी. कहा जा रहा है कि इनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव दुग्गोंडी में किया जाएगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.