प्रवर्तन निदेशालय के चुंगल में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत फंसती दिखीं. बुधवार को एक्ट्रेस का ईडी ने बयान दर्ज किया. खबरें तो ये भी है कि एक फेमस टीवी एक्ट्रेस का भी बयान दर्ज हुआ है. ये मामला Magicwin नाम के बैटिंग ऐप से जुड़ा है. जिसे प्रमोट करने के चलते कुछ स्टार्स फंसते दिख रहे हैं.
‘मैजिकविन’ के खिलाफ जांच के तहत पिछले सप्ताह दिल्ली, मुंबई और पुणे में इस मामले में नए सिरे से छापेमारी की थी. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने शेरावत और टीवी कलाकार पूजा बनर्जी से इस मामले में कुछ प्रश्नों का ईमेल या आधिकारिक प्रतिनिधि के माध्यम से जवाब देने को कहा था.
उन्होंने बताया कि 48 वर्षीय शेरावत ने पिछले सप्ताह ईडी के अहमदाबाद कार्यालय में एक अधिकृत प्रतिनिधि और ई-मेल के माध्यम से अपने जवाब भेजकर अपना बयान दर्ज कराया, जबकि बनर्जी ने जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष गवाही दी और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बयान दर्ज कराया.
कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस भी फंसी जहां मल्लिका शेरावत हाल में ही राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला' वीडियो में नजर आई थीं तो पूजा बनर्जी ने टीवी सीरीज ‘कसौटी जिंदगी की’ में भूमिका अदा की है. पूजा जहां टीवी जगत का बड़ा नाम है तो मल्लिका बॉलीवुड का.
बैटिंग ऐप में फंस सकते हैं और भी सितारे माना जा रहा है कि दोनों ने ‘मैजिकविन’ से संबंधित कुछ प्रमोशनल एक्टिविटी की हैं और सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया वे इस मामले में आरोपी नहीं पाए गए हैं. एजेंसी जल्द ही इस मामले में कुछ और अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों से पूछताछ कर सकती है. ईडी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि पोर्टल के लिए आयोजित एक ‘लांच पार्टी’ उसकी जांच के दायरे में है, जिसमें कई ‘बी-टाउन सेलेब्रिटीज’ शामिल हुए थे और ‘मैजिकविन’ का समर्थन किया था.
'कॉकटेल 2' से दीपिका-सैफ की छुट्टी, एक बार फिर शाहिद कपूर और कृति सेनन करेंगे रोमांस!
किया था प्रमोट इन सेलेब्रिटीज ने मैजिकविन के लिए वीडियो और फोटो शूट भी किए और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके ‘‘प्रमोशन’’ के लिए पोस्ट किया. जांच एजेंसी ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में होर्डिंग्स आउट ऑफ होम (ओओएच)के माध्यम से विज्ञापन भी किए गए. धन शोधन का मामला गुजरात में अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध इकाई द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी पर आधारित है.
मैजिकविन बैटिंग ऐप का पाकिस्तानी कनेक्शन एजेंसी के अनुसार, मैजिकविन एक सट्टेबाजी वेबसाइट है, जिसे गेमिंग पोर्टल के रूप में बताया गया है और इसका ‘वास्तव में स्वामित्व’ पाकिस्तानी नागरिकों के पास है. जांच एजेंसी ने कहा कि इस वेबसाइट का संचालन ज्यादातर दुबई में काम करने वाले या वहां बसे भारतीय नागरिकों द्वारा किया जाता है, इस वेबसाइट पर दिखाए जा रहे सट्टेबाजी के खेल मूल रूप से फिलीपींस और अन्य देशों में खेले जाते हैं जो सट्टेबाजी गतिविधियों की अनुमति देते हैं.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.