Aamir Khan dream project Mahabharata: बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान को एक बार फिर डर लगा है. आमिर खान ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है. इस बार आमिर खान ने महाभारत की महाकथा को पर्दे पर उतारने को लेकर अपना डर जाहिर किया है. दरअसल बॉलीवुड में मिस्टर परफक्शनिस्ट के नाम से अपनी पहचान बना चुके आमिर खान पिछले कई सालों से कहते आ रहे थे कि वो महाभारत को पूरे ग्रैंड स्केल के साथ स्क्रीन पर लाना चाहते हैं. महाराभारत की महाकथा को हॉलीवुड की तर्ज पर पर्दे पर उतारना चाहते हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है आमिर खान ने लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट की तैयारी और रिसर्च करने के बाद महाभारत बनाने के फैसले से पीछे हटने का फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बरेली नाथ नगरी या आला हजरत नगर? त्रिशूल लगाने के बाद अब ऐसे हैं हालात
प्रोजेक्ट को लेकर डर या कुछ और...
दरअसल हमारे ऐसा कहने के पीछे की वजह है आमिर खान का वो ताजा बयान जिसमें उन्होंने महाभारत प्रोजेक्ट को लेकर अपना डर जाहिर किया है. एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा. ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और ये बहुत डरावना प्रोजेक्ट है. ये बहुत विशाल है और मुझे डर लगता है कि इसे बनाने में मुझसे कोई गलती ना हो जाए. ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि भारतीय होने के नाते ये हमारे बहुत करीब है, ये हमारे खून में है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर -8, पंजाब में 0 डिग्री; उत्तर भारत में ठंड का रेड अलर्ट; दिल्ली में भी चेतावनी
इसलिए मैं इसे एकदम सटीक तरीके से बनाना चाहता हूं. असहिष्णुता के मुद्दे पर चली बहस में पहले भी आमिर खान देश में असुरक्षा और डर का बयान दे चुके हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि महाभारत प्रोजेक्ट पर दिया बयान क्या आमिर खान के डर का चैप्टर टू है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.