Vivek Oberoi Buys Luxurious Rolls-Royce: हिंदी फिल्म के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाने वाले सुरेश ओबेरॉय के बेटे और एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन में नई रोल्स रॉयस शामिल की है. वे अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. 'साथिया', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', और 'लूसिफर' जैसी फिल्मों से मशहूर विवेक ने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ इस खास पल की वीडियो शेयर की है और अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही उनके फैंस भी उनको बधाई दे रहे हैं.
विवेक ओबेरॉय ने अपनी नई लग्जरी सिल्वर-ग्रे रोल्स-रॉयस का वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके परिवार के साथ दिल छू लेने वाला पल दिखा. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सफलता के कई रूप होते हैं और आज ये ऐसी दिख रही है. परिवार के साथ खास पलों का जश्न मनाने के लिए आभारी और खुश हूं'. शेयर की गई वीडियो में विवेक अपनी मां यशोधरा ओबेरॉय के माथे पर प्यार से किस करते नजर आ रहे हैं और कार की चाबियां अपने पिता सुरेश ओबेरॉय को देते नजर आ रहे हैं.
विवेक ओबेरॉय ने खरीदी करोड़ों की रोल्स रॉयस
वीडियो में उनके माता-पिता के साथ-साथ पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय भी नजर आ रही हैं, जो अपने फोन से गाड़ी का वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. विवेक ओबेरॉय के इस वीडियो पर उनके फैंस भी उनको ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. एक ने लिखा, 'बधाई हो सर, आपको ज्यादा सफलता और अच्छा स्वास्थ्य मिले'. दूसरे ने लिखा, 'उन्हें बढ़ते हुए देखना अच्छा है! आपका काम हमेशा अच्छा चलता रहे. धन्यवाद, आपने हमें प्रेरित किया और दुनिया को बेहतर बनाया'. तीसरे ने लिखा, 'आपको ढेर सारी बधाई!'.
ऋतिक ने शेयर की 29 साल पुरानी PHOTOS, सुनाया 'करण अर्जुन' के सेट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा; जब शाहरुख-सलमान...
कारों के शौकीन हैं विवेक ओबेरॉय
वहीं, अगर इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो, वो 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जिसमें सबसे सस्ता मॉडल कलिनन है. वहीं, सबसे महंगा मॉडल फैंटम है, जिसकी कीमत 9.50 करोड़ रुपये तक बताई जाती है. रोल्स रॉयस भारत में 3 मॉडल बेचता है 1 एसयूवी, 1 सेडान और 1 कूप. बता दें, विवेक ओबेरॉय कारों के बहुत शौकीन हैं और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 3.11 करोड़ रुपये की लैम्बोर्गिनी गैलार्डो, 4.5 करोड़ रुपये की क्रिसलर 300 सी लिमोसिन और दो मर्सिडीज मॉडल - GLS 350D और GLE 250D हैं, जिनकी कीमत लाखों में है.
विवेक ओबेरॉय का वर्कफ्रंट
विवेक ओबेरॉय की कुल संपत्ति लगभग 19 मिलियन डॉलर (करीब ₹153 करोड़) बताई जाती है. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'Company' से की थी. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अब 22 साल हो चुके हैं और वे अब तक लगभग 31 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनको आखिरी बार रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'द इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ देखा गया था. वे अपने अभिनय और बिजनेस के लिए जाने जाते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.