महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर मतदान जारी है. इसी कड़ी में बॉलीवुड सितारे भी मतदान केंद्र पहुंचे. सभी ने अपने-अपने लाखों फैंस को प्रेरित किया तो वोट के बाद प्रतिक्रिया भी दी. इस दिशा में उर्मिला मातोंडकर और सोनू सूद और फरहान अख्तर की तस्वीरें भी देखने को मिली.
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में वह मतदान केंद्र के पास खड़ी हुई दिखाई दे रही है. उर्मिला सफेद शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. क्लिप में, वह वोट डालने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए फैंस को यह संदेश दिया कि उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
Please vote For yourself, your children, your society and your #Maharashtra
जय जय महाराष्ट्र माझा #MaharahstraElection2024 pic.twitter.com/7by93Eebfr
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) November 20, 2024
सोनू सूद क्या बोले उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कृपया अपने लिए, अपने बच्चों के लिए और अपने समाज के लिए वोट करें.' मुंबई के शिक्षा भवन इलाके के पास देखे गए अभिनेता सोनू सूद ने भी सभी से मतदान करने का आग्रह किया। अभिनेता ने कहा कि मतदान देश के लिए महत्वपूर्ण है.
VIDEO | Maharashtra elections: "I would like to appeal to people to vote. It is very important. It is the responsibility of everyone to vote, don't take it as a holiday," says actor Sonu Sood (@SonuSood). #MaharashtraElections2024 pic.twitter.com/y8dLkjTfMQ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
फरहान अख्तर भी बहन के साथ दिखे अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यह बहुत महत्वपूर्ण है. " इसके अलावा बहुमुखी प्रतिभा के धनी फरहान अख्तर,जोया अख्तर और हनी ईरानी के साथ मतदान केंद्र की ओर जाते हुए नजर आए. वोट डालने के बाद फरहान ने बाहर खड़े फोटोग्राफरों को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई.
इसके बाद उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें. शहर, राज्य और देश के नागरिक के तौर पर यह एक जिम्मेदारी है... क्योंकि मैंने कई लोगों को यह कहते सुना है कि मुंबई ऐसी है और वैसी है और जब आप उनसे पूछते हैं कि क्या आपने वोट दिया, तो वे कहते हैं 'नहीं'. तो शिकायत मत कीजिए. यह एक मौका है जब आपको नागरिक के तौर पर योगदान देना है.”
इंडस्ट्री के बदलाव पर भी बोले इसके बाद फरहान ने इंडस्ट्री में हुए एक बदलाव के बारे में बात की. “हमारे पास जो स्क्रीन हैं, मुझे उम्मीद है कि वे और बढ़ेंगी. हम बहुत कम स्क्रीन वाले हैं. एक इंडस्ट्री के तौर पर मेरी अपील होगी कि हम सरकार के सहयोग से और अधिक स्क्रीन बनाने की दिशा में काम करें, जहां हम अधिक कंटेंट देख सकें.”
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.