इस वक्त देश की राजधानी नई दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का खतरनाक तांडव चल रहा है. लोगों का सांस लेना तक दुश्वार हो चुका है. एक ओर स्कूल की क्लासेस ऑनलाइन होने लगी है तो दूसरी तरफ राजनीति भी गरम है. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने पॉल्यूशन को लेकर रिएक्ट किया है.
सिमी ग्रेवाल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अक्सर अपनी बातें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने पॉल्यूशन को लेकर पोस्ट शेयर किया है. इसमें तीन तोते बैठे नजर आ रहे हैं, इसमें एक तोता ब्लैक और दो ग्रीन कलर के हैं. ब्लैक तोता कहता है “मेरा यकीन करो मैं कौवा नहीं हूं, मैं बस दिल्ली से आया हूं.“ (मैं इतना काला दिल्ली पॉल्यूशन की वजह से हो गया हूं.)
सिमी ग्रेवाल ने पॉल्यूशन पर किया पोस्ट एक्ट्रेस की पोस्ट को एक घंटे के अंदर 4500 लोगों ने देखा. लगभग 1500 लोगों ने लाइक और 203 लोगों ने रीपोस्ट किया. अब आप इतने लाइक्स और शेयर से अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग उनके इस जोक को कितना पसंद कर रहे हैं.
दिल्ली में बिगड़ती हालत वास्तव में पॉल्यूशन के खिलाफ यह बहुत बड़ा व्यंग्य है. बता दें कि नई दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 498 तक पहुंच गया है. प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
pic.twitter.com/FnxDRbkVC8
— Simi_Garewal (@Simi_Garewal) November 19, 2024
सिमी ग्रेवाल की फिल्में सिमी ग्रेवाल की बात करें तो वह फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस में रही हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ साथ होस्ट के जरिए भी लोगों का दिल जीता है. एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में 1980 में आई कर्ज भी शामिल है. फिल्म में सिमी के साथ लीड रोल में ऋषि कपूर और टीना मुनीम थे. इसके अलावा अभिनेत्री की हिट लिस्ट में 'चलते-चलते', 'अहसास', 'कभी-कभी' समेत अन्य शानदार फिल्में भी हैं.
5 सबसे खतरनाक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, जिन्हें देख उखड़ने लगेंगी सांसें, 360° घूम जाएगा दिमाग, फिर भी आंखें गड़ाए देखते रहेंगे
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifalपढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.