थाईलैंड में छाया सोनू सूद का जलवा, कंधों पर आई बड़ी जिम्मेदारी; बने ब्रांड एंबेसडर

Sonu Sood Thailand Brand Ambassador: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जो हमेशा अपनी दरियादिली के लिए फैंस के बीच पसंद किए जाते हैं और खबरों में छाए रहते हैं, के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. जी हां, हाल ही में एक्टर को थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय ने

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

Sonu Sood Thailand Brand Ambassador: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जो हमेशा अपनी दरियादिली के लिए फैंस के बीच पसंद किए जाते हैं और खबरों में छाए रहते हैं, के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. जी हां, हाल ही में एक्टर को थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय ने देश का ‘ब्रांड एंबेसडर’ और ‘मानद पर्यटन सलाहकार’ बनाया है. कोरोना महामारी के समय में उनके मानवीय कामों के चलते सोनू सूद को देश और विदेश में काफी सराहना मिली, जिसके बाद अब वो थाईलैंड के ‘ब्रांड एंबेसडर’ भी बन चुके हैं.

इस खबर को सुनने के बाद सोनू सूद के फैंस बेहद खुश हैं. थाईलैंड की पर्यटन मंत्रालय ने उन्हें ‘मानद पर्यटन सलाहकार’ के रूप में नियुक्त किया है, जिसके लिए उन्हें एक विशेष प्रमाणपत्र भी दिया गया है. इसका खुलासा खुद सोनू सूद ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया. ये नियुक्ति सोनू सूद के लिए एक नई सफलता है, जो न केवल उनके अभिनय करियर बल्कि उनके मानवीय कामों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाती है. कोविड-19 के दौरान सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद की थी.

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

थाईलैंड के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद

उनके इन्हीं कामों ने उन्होंने एक खास पहचान दिलाई. अब थाईलैंड सरकार ने सोनू सूद को एक नई जिम्मेदारी दी है, जिसके तहत वे भारत से थाईलैंड आने वाले पर्यटकों के लिए एक कनेक्शन का काम करेंगे. इस भूमिका के लिए सोनू सूद को 'ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर' का एक खास प्रमाणपत्र भी दिया गया है. ये जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'थाईलैंड के पर्यटन ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर मैं बेहद सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं'.

18 साल पुरानी एक कॉमेडी फिल्म.. आज भी हंसते-हंसते हो जाता है पेट में दर्द; छप्परफाड़ हुई थी कमाई; अब बनने जा रहा सीक्वल

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

फैंस की खुशी का नहीं कोई ठिकाना

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी इसी खूबसूरत देश में मेरे परिवार के साथ हुई थी और अब इस नई भूमिका में मैं थाईलैंड की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और सलाह देने के लिए उत्साहित हूं. सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद'. वहीं, सोनू के इस पोस्ट पर उनकी नई उपलब्धि के लिए फैंस भी काफी खुश हैं और एक्टर को कमेंट्स में ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. अगर उनके काम की बात करें तो वो जल्द ही अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हो सकती है.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

गत्ते के डिब्बे में थे बेटी की खोपड़ी के हिस्से, पकड़ते हुए मां-बाप कांप रहे थे

इससे भयावह और क्या होगा. एक बदनसीब मां-बाप को 18 साल बाद अपनी बेटी के अवशेष सौंपे जा रहे हों. सोचकर ही आप हिल जाएंगे, वो मंजर कैसा रहा होगा. कासरगोड की अदालत से एक छोटा सा गत्ते का डिब्बा जब एक दंपति अपने हाथों में ले रहा था, वे कांप रहे थे. दुख क

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now