साउथ स्टार नागा चैतन्य एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उन्होंने गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला संग मंगनी भी कर ली है. इस बीच नागा चैतन्य मंगेतर शोभिता के साथ एक कार्यक्रम में स्पॉट हुए जहां वह उन्हें प्रोटेक्ट करते दिखे. वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने संस्कारों का उदाहरण पेश करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छू आशीर्वाद भी लिया.
नागा चैतन्य हाल ही में स्ट्रीमिंग सीरीज 'धूता' में नजर आए थे. अक्किनेनी नागेश्वर राव नेशनल अवॉर्ड 2024 का आयोजन हैदराबाद में किया गया है. कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नागा चैतन्य अमिताभ बच्चन का पैर छूते नजर आ रहे हैं.
शोभिता के साथ नागा नागा चैतन्य ने अपनी होने वाली पत्नी शोभिता धुलिपाला के साथ कार्यक्रम में स्टाइलिश तरीके से एंट्री की. दोनों ही अपने फॉर्मल आउटफिट में काफी आकर्षक लग रहे थे. कार्यक्रम में पहुंचे नागा चैतन्य ने नीले रंग की जैकेट और शोभिता ने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई है.
#NagaChaitanya showing respect to #AmitabhBachchan by touching his feet at the ANR National Award 2024 event is a beautiful gesture. It's always heartwarming to see such respect and admiration between legends of Indian cinema. pic.twitter.com/4eN6OalBXa
— (@AnilKum27310313) October 29, 2024
शोभिता ने दिखाई थीं तस्वीरें शोभिता इस कार्यक्रम में हर बार की तरह एकदम कमाल लग रही हैं. हरे रंग की साड़ी के साथ उन्होंने बालों का बन बनाया था और उसे फूलों से सजा है. कुछ दिनों पहले ही 'मेड इन हेवन' की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम समारोह की तस्वीरें पोस्ट कीं, यह रस्म तेलुगू संस्कृति में शादी के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है.
धनतेरस पर फिर मिली सलमान खान को धमकी, पैसों की भी मांग, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में आया 'खतरे का कॉल'
शादी की रस्में शुरू तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा गोधुमा राय पसुपु दंचदम और इसलिए यह शुरू होता है. इस अवसर के लिए, एक्ट्रेस ने सिल्क की साड़ी को सुनहरे ब्लाउज से मैच किया था. तब एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ खूब पोज दिए तो हल्दी पीसने और रीति-रिवाज की झलकियां भी दिखाई थीं.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.