बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड में पसरा माताम, रितेश बोले- बेहद सदमे में हूं...

Celebs Reaction On Baba Siddique Death: एनसीपी अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई में गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्हें तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उनको तुरंत ही लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने अपनी आख

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Celebs Reaction On Baba Siddique Death: एनसीपी अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई में गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्हें तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उनको तुरंत ही लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. ये घटना बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास हुई, जहां उनके बेटे जीशान सिद्दीकी का ऑफिस है. बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते थे, जिसमें राजनेता से लेकर तमाम बॉलीवुड अभिनेता भी नजर आते थे.

उनकी मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में गम का माहौल है और सेलेब्स अस्पताल पहुंचे के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बाबा सिद्दीकी की मौत पर राजनेत से लेकर अभिनेत कई जानी-मानी हस्तियों ने दुख जाहिर किया, खासकर वे जो उन्हें करीब से जानते थे. इसी बीच रितेश देशमुख ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस खबर को लेकर अपना दुख जाहिर किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'श्री #BabaSiddique जी के निधन की खबर सुनकर बहुत सदमे में हूं'.

Extremely saddened and shocked beyond words to learn about the tragic demise of Shri #BabaSiddique ji - My heart goes out to @zeeshan_iyc and the entire family- May god give them strength to brave this difficult time. The perpetrators of this horrific crime must be brought to… pic.twitter.com/zjNLnspbrp

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 12, 2024

रितेश देशमुख ने जाहिर किया अपना दुख

उन्होंने लिखा, 'और ये सच में चौंकाने वाली बात है. मेरी संवेदनाएं @zeeshan_iyc और उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल समय से निकलने की ताकत दे. दोषियों को जल्द से जल्द कानून के सामने लाना जरूरी है'. इसके अलावा संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'आज बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर से मैं हैरान और दुखी हूं. बाबा सिर्फ एक राजनीतिक साथी नहीं थे, वो हमारे परिवार के हिस्से जैसे थे. मेरे पिता के लिए वो बेटे की तरह थे'.

बाबा सिद्दीकी की मौत से सदमे में बॉलीवुड, शिल्पा शेट्टी से लेकर राज कुंद्रा और बाकी सेलेब्स पहुंचे अस्पताल; गमगीन दिखा माहौल

Today, I'm shaken to the by the news of Baba Siddique's tragic death, it has shocked me . Baba was more than a political associate; he was family. To my father, Baba Siddique was like a son, and to me, he was a brother and a dear friend. Throughout my father's political journey…

— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) October 12, 2024

बाबा के परिवार से लिए दुखी हैं प्रिया दत्त

उन्होंने आगे लिखा, 'और मेरे लिए भाई और करीबी दोस्त. मेरे पिताजी की राजनीतिक सफर के दौरान और उसके बाद भी, बाबा हमेशा उनके साथ रहे. जब मैंने राजनीति में कदम रखा, तो उन्होंने मुझे हर कदम पर सपोर्ट किया और रास्ता दिखाया. उनका जाना हमारे परिवार के किसी सदस्य को खोने जैसा है. मेरा दिल भाभी, जीशान और अर्शिया के लिए दुखी है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें इस मुश्किल समय को सहने की शक्ति दें और बाबा की आत्मा को शांति मिले. अलविदा, प्यारे भाई'.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आनन फानन में अस्पताल पहुंचे सलमान और संजय

इतना ही नहीं, जैसे ही बाबा सिद्दीकी की मौत दुखद खबर का पता चला सलमान खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, वीर पहारिया और राज कुंद्रा जैसे कई बॉलीवुड सितारे सिद्दीकी के परिवार के साथ उनकी दुख की घड़ी में शामिल होने लीलावती अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा जहिर इकबाल भी अपने पिता के साथ अस्पताल पहुंचे. बाबा सिद्दीकी के फिल्म इंडस्ट्री के साथ काफी गहरे ताल्लुक रहे हैं. उनके इंडस्ट्री में काफी करीबी दोस्त थे. वे अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे, जिसमें पूरी इंडस्ट्री नजर आती थी.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Accident News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गड्ढा होने से पलटी कार, तीन लोगों की मौत

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर जयपुर की तरफ जा रही कार पलटी और उसमें सवार हरियाणा के नारनौल निवासी पिता, पुत्र व पुत्री की मौत हो गई। हादसे में परिवार के दो सदस्य घायल हो

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now