देश के 14 राज्यों में आज बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं. 20 राज्य ऐसे हैं जहां बीजेपी गठबंधन के सीएम हैं. यानी या तो बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं या बीजेपी के साथी दलों के सीएम. लेकिन आज बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की.
44 साल पहले जिस अरब सागर के किनारे मुंबई में बीजेपी के पहले अधिवेशन में अंधेरा छंटने और कमल खिलने की बात अटल बिहारी वाजपेयी ने कही, उसी मुंबई के आजाद मैदान में नरेंद्र मोदी के सामने मौजूदा दौर में देश के भीतर बीजेपी के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार के मुखिया के पद की शपथ ग्रहण की.
2014 में पहली बार बने थे महाराष्ट्र के सीएम
2013 में जब देश में लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात से दिल्ली की राजनीति के लिए नरेंद्र मोदी के नाम की चर्चा तेज हुई, तब 11 साल पहले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने कमान संभाली. 2014 में नरेंद्र मोदी के दिल्ली पहुंचने के बाद उसी साल फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बनते हैं.
तब नारे लगे, दिल्ली में नरेंद्र, महाराष्ट्र में देवेंद्र. 2024 में फिर दिल्ली में नरेंद्र हैं और महाराष्ट्र में देवेंद्र, जिसकी एक वजह हिंदुत्व की पिच पर बीजेपी की आक्रामक बल्लेबाजी है. जहां नरेंद्र मोदी ने नारा दिया, 'एक हैं तो सेफ हैं.'
हिंदुत्व की पिच पर फडणवीस ने की तेज बैटिंग
हिंदुत्व की पिच पर महाराष्ट्र में आरएसएस के पुराने और पसंदीदा नेता देवेंद्र फडणवीस ने तेज बैटिंग की. पहले 'वोट जिहाद' याद दिलाया फिर 'बंटोगे तो कंटोगे' के नारे को बेहद जरूरी बताया. 'बंटोगे तो कंटोगे' का अजित पवार ने विरोध किया तो वहीं फडणवीस ने कहा कि इस नारे का मतलब बाद में समझ आएगा. मुस्लिम बहुल इलाके में ओवैसी के खिलाफ धारदार भाषण देकर बहुसंख्यक वोट एकजुट किए.
चर्चा में रहा फडणवीस का 'जागो हिंदू जागो' गीत
चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा देवेंद्र फडणवीस का 'जागो हिंदू जागो' गीत चर्चा में रहा, जो जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वक्त महाराष्ट्र में फडणवीस ने एक कार्यक्रम में गाया था. देश में 80 लोकसभा सीटों वाले सबसे बड़े राज्य के दो बार लगातार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ पार्टी के भीतर पहले से हिंदुत्व के प्रखर मुखर ध्वजवाहक बनते आ रहे हैं. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी हैं, जो इन दिनों अपने राज्य में किसी भी होटल-रेस्टोरेंट या पब्लिक प्लेस पर गोमांस खाने को गैरकानूनी घोषित करके चर्चा में हैं.
क्या नई लकीर खींच पाएंगे फडणवीस?
हिंदुत्व की लाइन पर ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी चलते हैं, जो अपने राज्य में यूसीसी कानून का ड्राफ्ट सबसे पहले तैयार करा चुके हैं. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी हिंदुत्व की लकीर पर हैं, जो 'हिंदू किसी को छेड़ता नहीं, छेड़ दे तो छोड़ता नहीं' की बात करते हैं.
सवाल यह है कि इन सबके बीच क्या अब देवेंद्र फडणवीस हिंदुत्व के नए नेता के तौर पर पार्टी के भीतर मुख्यमंत्रियों के बीच नई लकीर खींच सकते हैं? देवेंद्र फडणवीस की शैली हिंदुत्ववादी के साथ-साथ विकासवादी भी है. पिछले कार्यकाल में वह मुख्यमंत्री की जगह ढाई साल धैर्य से डिप्टी सीएम बने रहे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.