दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है. ब्लू लाइन मेट्रो आज देरी से चल रही है. ये सबसे बिजी मानी जाने वाली लाइन है. पीक टाइम में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिलेगा. लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
केबल की चोरी की घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात के वक्त हुई है, जब मेट्रो सेवा समाप्त हो चुकी थी. डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा.
इससे पहले अगस्त महीने में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. तब रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना हुई थी. उस वक्त झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच मेट्रो कॉरिडोर पर सिग्नल का केबल चोरी हुआ था. इस वजह से दिलशाद गार्डन से शहादरा तक का रूट प्रभावित रहा था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.