महाराष्ट्र में फडणवीस आला रे... पावर शेयरिंग में पवार की सीट कन्फर्म, लेकिन शिंदे को अब भी होम मिनिस्ट्री की आस!

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

साल 2019 में देवेंद्र फडणवीस मात्र 80 घंटे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे. इस पर विपक्ष ने उन्हें खूब ताना दिया था. इन तानों का जवाब देते हुए फडणवीस ने 1 दिसंबर 2019 को विधानसभा में कहा था. 'मेरा पानी उतरता देखकर मेरे किनारे घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस जरूर आऊंगा...' लगभग 5 साल के बाद फडणवीस का वो शायराना अंदाज आज हकीकत में बदलने वाला है. आज शाम साढ़े पांच बजे देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

आज मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे. एनसीपी के अजित पवार का डिप्टी सीएम बनना तय है. एकनाथ शिंदे के भी डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है. हालांकि, अभी तक साफ नहीं है कि वो डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं. बताया जा रहा है कि शिंदे डिप्टी सीएम की पोस्ट के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी मांग रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे.

फडणवीस ने उन्हें मनाने के लिए बुधवार को उनके आवास 'वर्षा' में 40 मिनट तक चर्चा की. फडणवीस ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो उनकी मांग पर बीजेपी आलाकमान से चर्चा करेंगे. हालांकि, बताया जा रहा है कि महायुति की तीनों पार्टियों- बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालय का बंटवारा हो गया है. गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के पास 21-22, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 9-10 विभाग मिल सकते हैं.

Advertisement

बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फडणवीस ने कहा, मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी और उनसे कहा था कि महायुति के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वो इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वो हमारे साथ रहेंगे. हम जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे.

दिनभर शिंदे को मनाते रहे अपने

महाराष्ट्र में आज सरकार का गठन तो हो रहा है, लेकिन शिंदे को लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है. उन्हें सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम का पद संभालने के लिए दिनभर मान-मनौवल चलता रहा. पार्टी विधायकों का कहना है कि वो दिन से शिंदे से मिल रहे हैं और उन्हें नई सरकार का हिस्सा बनने के लिए मना रहे हैं.

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले ने बताया कि हमने उनसे नई सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया, क्योंकि इससे सरकार और पार्टी, दोनों को मदद मिलेगी. पार्टी के एक नेता ने कहा कि सभी विधायक और सांसद चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे नई सरकार में शामिल हों.

हालांकि, शिंदे डिप्टी सीएम का पद मिलने से बहुत ज्यादा खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को भी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया क्या वो और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे? इस पर शिंदे ने जवाब दिया था, 'शाम तक इंतजार कीजिए. शपथ समारोह कल है.'

Advertisement

इससे पहले शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा था, शिंदे को डिप्टी सीएम बनना चाहिए और यही शिवसैनिकों, विधायकों और सांसदों की इच्छा है.

इस बार कुछ खास है इन्विटेशन कार्ड

शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो इन्विटेशन कार्ड तैयार किया गया है, वो खास है. कार्ड में नए मुख्यमंत्री का नाम 'देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस' लिखा गया है. सरिता उनकी मां और गंगाधर पिता का नाम है.

चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में फडणवीस ने इस बार 'देवेंद्र गंगाधर फडणवीस' लिखा था. 2014 और 2019 में जब फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो उस समारोह के इन्विटेशन कार्ड में उनकी मां का नाम नहीं लिखा था.

शपथ ग्रहण में 40 हजार से ज्यादा लोग होंगे मौजूद

साउथ मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने बताया कि इस कार्यक्रम में 42 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, 9-10 केंद्रीय मंत्री, 19 मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि 40 हजार बीजेपी समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. दो हजार VVIP के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरु भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे फडणवीस

नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 2014 के चुनाव के बाद फडणवीस पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री थे. 2019 में उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि, तीन दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. अब फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

फडणवीस 22 साल की उम्र में पार्षद बन गए थे. वो देश के सबसे युवा पार्षद थे. 1997 में नागपुर नगर निगम के सबसे युवा मेयर बने. 1999 में नागपुर पश्चिम सीट से पहली बार विधायक चुने गए. इसके बाद 2004, 2009, 2014, 2019 और 2024 में लगातार छठी बार विधायक बने.

सुरक्षा की है ऐसी व्यवस्था

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,500 पुलिसकर्मी और 520 अफसरों की तैनाती की गई है.

उन्होंने बताया कि स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की एक प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स टीम, रायट कंट्रोल टीम, डेल्टा, कॉम्बैट टीम और बॉम्ब स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है.

महाराष्ट्र में ऐसे रहे थे चुनावी नतीजे

Advertisement

महाराष्ट्र में चुनाव में महायुति को 232 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 132, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं. गठबंधन की दो पार्टियों को 1-1 सीट पर जीत मिली है.

दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी बुरी तरह पिछड़ गया है. ठाकरे की शिवसेना 20, शरद पवार की एनसीपी 10 और कांग्रेस 16 सीट ही जीत पाई थी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे

News Flash 27 दिसंबर 2024

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे

Subscribe US Now