ICC Champions Trophy 2024- पाकिस्तान के लिए कल बड़ा दिन... चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनेगी या नहीं? हो जाएगा फैसला

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

ICC Champions Trophy 2024: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कल (5 दिसंबर) का दिन काफी खास होने वाला है. इसी दिन फैसला हो जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होगी या फिर नहीं. इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत भी कराया जा सकता है. यह सभी मामले गुरुवार को ही क्लियर हो जाएंगे.

दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में ही होनी है. मगर टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है.

गुरुवार को आ सकता है फाइनल फैसला

मगर दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत और ICC को तगड़ा झटका दिया है. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल रिजेक्ट कर दिया है. यानी भारत जो अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलने वाला था उसे मानने से PCB ने इनकार कर दिया है.

पीसीबी ने ICC से यह भी मांग की है कि यदि चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाता है, तो फिर पाकिस्तान आगे किसी भी ICC टूर्नामेंट के मैच भारत में नहीं खेलेगा.

Advertisement

ICC Champions trophy reached Pakistan Cover

इन सभी अटकलों के बीच आजतक को एक बड़ी खबर मिली है. सूत्रों ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर फाइनल फैसला गुरुवार को आने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल, वेन्यू और बाकी मामलों को लेकर चर्चा की जाएगी. गुरुवार को ही सबकुछ फाइनल कर लिया जाएगा. हाइब्रिड मॉडल होगा या नहीं, सभी मामले इसी दिन सुलझा लिए जाएंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर 29 नवंबर को हुई थी बैठक

बता दें कि इससे पहले ICC ने चैम्पियंस ट्रॉफी का मुद्दा सुलझाने के लिए 29 नवंबर एक अहम बैठक की थी. मगर तब किसी भी तरह का ऐलान नहीं हुआ था. जबकि मामले को टाल दिया गया था. इसी बीच 1 दिसंबर को ICC के चेयरमैन भी बदल गए हैं. जय शाह ने नए और सबसे युवा ICC अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

इसी बीच खबर आई है कि अब चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर फाइनल फैसला गुरुवार को आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल रिजेक्ट करने वाले अपने स्टांस पर अडिग रहता है, तो आईसीसी के पास टूर्नामेंट शिफ्ट करने का भी एक ऑप्शन रहेगा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

राजस्थान हाई कोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज, कॉलेजियम ने की सिफारिश

पीटीआई, नई दिल्ली। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन न्यायिक अधिकारियों को राजस्थान हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत भी शामिल थे।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now