महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, आखिरकार आज इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया. बुधवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हुआ. इसके बाद फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल राधाकृष्णन के पास पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम का पद टेक्निकल है, लेकिन वे तीनों (फडणवीस, शिंदे और अजित) मिलकर फैसला लेंगे.
पीसी में फडणवीस ने कहा, 'एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया. मैंने शिंदे से गुजारिश की है कि वह सरकार का हिस्सा रहें. हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है. हम मिलकर सरकार चलाएंगे. लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे.'
शपथग्रहण शाम 5.30 बजे, पीएम मोदी शामिल होंगे
फडणवीस आगे बोले कि कल गुरुवार को शपथग्रहण में पीएम मोदी शामिल होंगे. इसके साथ ही वहां महायुति गठबंधन के तीनों दलों (बीजेपी, शिवसेना, NCP) के नेता मौजूद रहेंगे. फडणवीस ने बताया कल शाम 5.30 बजे शपथग्रहण होगा.
पीसी में अजित पवार ने कहा, 'हमारे पास पूर्ण बहुमत है. हमें इस बात की चिंता नहीं है कि कौन किस तरफ जाएगा. हम राजनीति की अपेक्षा शासन पर ध्यान केन्द्रित करेंगे.'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.