लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज (4 दिसंबर) संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया और उनका काफिला आगे नहीं बढ़ सका. काफी देर तक चली मशक्कत के बाद राहुल और प्रियंका के काफिले को वापस दिल्ली भेज दिया गया, जिसके बाद सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की तरफ लौट गए. यहां से राहुल और प्रियंका सहित सभी कांग्रेस सांसद पार्लियामेंट चले गए.
राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. यूपी बॉर्डर पर उनके काफिले को रोकने के लिए ट्रैफिक को पहले ही रोक दिया गया था. प्रशासन की इस सख्ती के कारण कई लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. कोई पिता की अंत्येष्टि में नहीं जा सका तो कोई ऐसा भी था, जिसे सुनवाई के लिए कोर्ट जना था, लेकिन नहीं जा सका.
एक पिता अपनी बेटी को एग्जाम दिलाने ले जा रहे थे, लेकिन वो जाम में ही फंसे रह गए. ऐसे में कई लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही नाराज हो गए और हाथापाई की नौबत आ गई. यहां जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट जैसे हालात बन गए. कई लोगों ने इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी थप्पड़ जड़ दिए.
आज तक ने जाम में फंसे लोगों से बातचीत की तो ट्रैफिक जाम में फंसे नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी का मेरठ में एग्जाम है. एक बजे से पेपर है. लेकिन वह दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जाम में फंसे हुए हैं. यहां से निकल ही नहीं पा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि सड़कों पर लोगों को परेशान क्यों किया जा रहा है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.