कैरिबियाई देशों से भारत कैसे चाहता है रिश्ते? PM मोदी ने दिया 7 प्वॉइंट का फॉर्मूला

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन देशों के दौरे के आखिरी पड़ाव के तहत गुयाना में है. उन्होंने यहां दूसरे भारत-कैरिबियाई देशों के समिट में शिरकत की.

इस समिट को संबोधित करते हुए मोदी ने भारत और कैरिबियाई देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए सात स्तंभों का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि भारत दरअसल कैरिबियाई देशों के साथ अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे थे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का गुयाना का 56 साल में पहला दौरा था.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि CARICOM के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकन मिशेल और

पीएम मोदी की सह अध्यक्षता में दूसरे भारत-CARICOM समिट का आयोजन हुआ. इस समिट में नेताओं ने आर्थिक सहयोग, कृषि, खाद्य सुरक्षा, हेल्थ, फार्मास्युटिकल्स और साइंस जैसे क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.

समिट के दौरान पीएम मोदी ने भारत और CARICOM के संबंधों को मजबूत करने के लिए सात स्तंभों का प्रस्ताव रखा. ये सात स्तंभ C-A-R-I-C-O-M पर आधारित हैं. ये सात स्तंभ C- क्षमता निर्माण, A- कृषि और खाद्य सुरक्षा, R- रिन्यूएबल एनर्जी एंड क्लाइट चेंज, I- इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एवं व्यापार, C- क्रिकेट और संस्कृति, O- ओशन इकोनॉमी और M- मेडिसिन एंड हेल्थकेयर है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा किपिछली बैठक में हमने कई नई और सकारात्मक पहल की थीऔर मुझे खुशी है कि उन सभी पर काम हो रहा है. मैं भविष्य में हमारे सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए कुछ प्रस्ताव रखना चाहता हूं, जो सात मुख्य स्तंभों C, A, R, I, C, O, Mपर आधारित हैं.

2019 में हुई थीCARICOM देशों की आखिरी बैठक

कैरिकॉम के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्री मोदी की आखिरी मुलाकात 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र के इतर हुई थी, जहां उन्होंने भारत से 15 करोड़ डॉलर की क्रेडिट लाइन के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में सहयोग के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी.

बता दें कि एम मोदी का यह तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. वह 56 सालोंमें गुयाना जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. वहगुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के निमंत्रण पर वहां पहुंचे थे.

गुयाना की लगभग 40 फीसदी आबादी भारतीय मूल की है. उनके राष्ट्रपति इरफान अली भी भारतीय मूल के हैं. उनके पूर्वज19वीं सदी की शुरुआत में गिरमिटिया मजदूरके तौर पर गुयाना पहुंचे थे. बता दें कि1917 तकगुयाना में लगभग 2.4 लाख गिरमिटिया मजदूर पहुंचे थे. आज गुयाना मेंभारतीय समुदाय की संख्या लगभग 40 फीसदी आबादी है. ये लोग गिरमिटिया मजदूरों के वंशज हैं, जिन्होंने गुयाना में अपनी जड़ें जमाईं और आज गुयाना के राष्ट्रपति पद पर भारतीय मूल का शख्स है. मालूम हो कि1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गुयाना पहुंची थीं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Maharashtra: नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने EVM ले जा रही कार पर बोला हमला; मुंबई में नेता की रेकी करते दो दबोचे

पीटीआई, नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को नागपुर के स्ट्रांग रूम ले जा रही एक कार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिस ईवीएम को कार से ले जाया जा रहा था, उसे इससे कि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now