अफगानिस्तान में PAK की एयर स्ट्राइक... महिलाओं-बच्चों समेत 15 की मौत, तालिबान ने खाई बदले की कसम

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

पाकिस्तान ने मंगलवार रात अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में एयर स्ट्राइक की, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए. अफगानिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर की रात को हुए इन हवाई हमलों में लमान समेत सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए.

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने ये बमबारी की, जिसमें बरमल में मुर्ग बाजार गांव पूरी तरह तबाह हो गया. अफगानिस्तानी मीडिया के मुताबिक इन हवाई हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. खामा प्रेस ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इन हमलों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: जब दोस्ती की आड़ में रूस ने चली खतरनाक चाल, आधी रात को किया था अफगानिस्तान पर हमला

तालिबान नेजवाबी कार्रवाई की कसम खाई

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल पर हुए पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. तालिबान ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान को अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हमले की निंदा करते हुए तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने जिन टारगेट्स पर बमबारी की, उनमें वजीरिस्तानी शरणार्थी भी शामिल थे.
हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पाकिस्तानी सेना के करीबी सूत्रों का कहला है कि ये हवाई हमले सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे.

Advertisement

वजीरिस्तानी शरणार्थियों को बनाया निशाना

यह घटनाक्रम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है. पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हाल के महीनों में पाकिस्तान में अपने हमले बढ़ा दिए हैं. पाकिस्तान ने तालिबान पर इन आतंकवादियों को अफगानिस्तान में शरण देने का आरोप लगाया है.तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने पाकिस्तानी दावों का खंडन किया और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा कि इन हवाई हमलों में निर्दोष नागरिक और बच्चे, उसमें भी ज्यादातर वजीरिस्तानी शरणार्थी मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें: चीनी लहसुन की 'घुसपैठ' पर MP कांग्रेस का आंदोलन, पटवारी बोले- अफगानिस्तान के रास्ते लाया जा रहा भारत

हमले में मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका

सूत्रों ने बताया कि हमले वाली जगहों से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 शव बरामद किए गए हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. खामा प्रेस ने बताया कि वजीरिस्तानी शरणार्थी अफगा​नी मूल के वे नागरिक हैं, जो पाकिस्तान के इस कबायली इलाके में चलाए गए सैन्य अभियान के कारण विस्थापित हुए थे. हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि कई टीटीपी कमांडर और लड़ाके अफगानिस्तान भाग गए हैं, जहां उन्हें कथित तौर पर सीमावर्ती प्रांतों में तालिबान द्वारा संरक्षित किया जा रहा है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना में 29 लोग बचाए गए

News Flash 26 दिसंबर 2024

कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना में 29 लोग बचाए गए

Subscribe US Now