मुंबई में एलीफेंटा गुफाओं से गेटवे ऑफ इंडिया तक दर्जनों यात्रियों को ले जा रही एक नाव बुधवार को पलट गई. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नाव पानी में डूबती नजर आ रही है. वीडियो में लाइफ जैकेट पहने लोग यात्रियों को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एलीफेंटा की ओर जा रही थी नाव
नाव पर सवार लोगों को दूसरे जहाज पर जाते देखा जा सकता है. घटना बुधवार शाम 5:15 बजे की है. जेओसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलीफेंटा के रास्ते में नीलकमल फेरी बोट उरण, करंजा के पास कथित तौर पर पलट गई है.
शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि नाव में लगभग 80 से अधिक यात्री सवार थे. घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है और 108 एंबुलेंस और मरीन पुलिस मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार अधिकांश यात्रियों को बचा लिया गया है और दो की मौत हो गई हैजबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं.
'बचाव कार्य जारी'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'हमें नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट मिली है, जो एलीफेंटा की ओर जा रही थी. नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह और पुलिस टीमों की नौकाओं को सहायता के लिए तुरंत भेज दिया गया है.'
उन्होंने कहा, 'हम जिला और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक मशीनरी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं.'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.