Rohit Sharma Press Conference- एड‍िलेड टेस्ट में ओपन करेंगे रोहित शर्मा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद बताया, राहुल-यशस्वी को लेकर ये है प्लान

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Rohit Sharma Press Conference: भारत-ऑस्ट्रेल‍िया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एड‍िलेड में 6 द‍िसंबर से शुरू हो रहा है. पिंक बॉल से होने वाले इस डे नाइट टेस्ट में रोहित शर्मा म‍िड‍िल ऑर्डर में खेलेंगे. वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑपनिंग करेंगे.

एड‍िलेड टेस्ट से पहले आज (5 द‍िसंबर) को टीम इंड‍िया के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित किया. जहां उन्होंने साफ किया कि वो दोनों (केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल) ओपन करेंगे और मैं कहीं और खेल लूंगा.

ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा छठे क्रम पर उतर सकते हैं. उन्होंने आखिरी बार 28 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. तब उन्होंने 63 और 5 रनों की पारियां खेली थीं. टीम इंडिया ने वह टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था.

37 साल के रोहित ने छठे नंबर पर 16 टेस्ट की 25 पारियों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं. उन्होंने इस क्रम पर 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 177 रन रहा.

Advertisement

रोहित क्यों खेलेंगे म‍िड‍िल ऑर्डर में?
एड‍िलेड टेस्ट में रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं, वहीं पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे शुभमन गिल का भी खेलना तय है. चूंकि पर्थ में पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 295 रनों से जीता था. उस मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल संग ओपन‍िंग की थी.

पर्थ में राहुल ने 26 और 77 रन बतौर ओपनर बनाए थे. वहीं जायसवाल ने पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में राहुल और यशस्वी को ओपन‍िंग से हटाना बैकफायर कर सकता था. इसी वजह से रोहित ने खुद म‍िड‍िल ऑर्डर में उतरने का फैसला किया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अल्लू अर्जुन वर्चुअली कोर्ट में पेश,संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अंतरिम जमानत बरकरार

Allu Arjun Controversy: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो गई थी. जिस पर 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी. इस केस को लेकर अल्लू अर्जुन की 27 दिसंबर को अदालत में पेशी थी. इस पेशी में पुष्पा एक्टर वी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now