500 राउंड गोलियां और रॉकेट लॉन्चर भी झेल जाएगी पप्पू यादव की नई बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार, लॉरेंस की धमकी के बाद दोस्त ने की गिफ्ट

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

Pappu Yadav New Bullet Proof Land Cruiser Car:बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मगर यह सुरक्षा सरकार ने नहीं बल्कि पप्पू यादव के एक के चाहने वाले दोस्त ने बढ़ाई है.

पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है. यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार 25 नवंबर की देर रात पहुंची. मंगलवार 26 नवंबर से अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आ रहे हैं.

इस बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर में बैठने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि भले सरकार उनकी सुरक्षा पर ध्यान न दे लेकिन उनके दोस्त और पूरे बिहार व देश मेरी सुरक्षा के लिए खड़े हैं. पप्पू यादव ने ऐलान किया कि जो लैंड क्रूजर गाड़ी उन्हें गिफ्ट में मिली है उसे रॉकेट लॉन्चर भी उड़ा नहीं सकता है.

फाइल फोटो

...जब लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर भड़क गए पप्पू यादव, पहले कहा था- 24 घंटे में खत्म कर दूंगा दो टके का गैंग

Advertisement

नई कार में 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता

बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र सुरक्षा के दृष्टि से काफी सुरक्षित मानी जाती है. इसमें लीड और पॉलीकार्बोरेटेड के मिश्रण से बने बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है जिस पर आम तौर पर 500 राउंड गोलियां झेलने करने की क्षमता है. बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाया गया जाता है ताकि यह कोई बड़ा धमाका भी झेल सके. इस बुलेट को गाड़ी का चक्का भी विशेष रूप से बनाया गया है, जिसपर बुलेट का असर नहीं होता.

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद लगातार मिल रही धमकियां

गौरतलब है, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद से पप्पू यादव को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. पूर्णिया में स्थित उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ाने तक की धमकी दी गई है. इस दृष्टि से भी सुरक्षा में पप्पू यादव के लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र कारगर साबित होगी.

सांसद पप्पू यादव.

गैंगस्टर की धमकी, सांसद की चुनौती और लठ... सलमान-लॉरेंस की दुश्मनी के बीच पप्पू यादव कैसे आ गए?

बिना तलाशी किसी को नहीं मिलती पप्पू के घर में एंट्री

बता दें कि पूर्णिया में पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन को सुरक्षा की दृष्टि से और मजबूत बनाने के लिए वहां पिछले दिनों आर्म्स डिटेक्टर डोर लगाया गया है और किसी को भी बिना तलाशी के अंदर आवास में घुसने की इजाजत नहीं है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कॉलेज लाइफ में IPS से मिलने के बाद देखा अफसर बनने का सपना, अब BPSC में हासिल की पहली रैंक

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now