LIVE- एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में राज्यपाल को सौंपा पत्र

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. सूबे का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर अभी मंथन जारी है.

इस बीच एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंनेदेवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.

महाराष्ट्र की मौजूदा सियासी हलचल से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें:-

- एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. शिंदे ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया.

-महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राजभवन पहुंच गए हैं.

- इस बीच देवेंद्र फडणवीस राजभवन पहुंच गए हैं.

- एकनाथ शिंदे की शिवसेनाके नेता नरेश म्हस्के ने मुख्यमंत्री के पद को लेकर कहा कि महायुति का नेता ही महाराष्ट्र का सीएम होगा. इसका फैसला जल्दी हो जाएगा, इतनी जल्दी क्या है?इससे पहले म्हस्के ने एकनाथ शिंदे को ही महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाए जानेकी वकालतकी थी.

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद तक सीएम पद पर सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कि महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. फडणवीस के नाम पर अजित पवार भी राजी हैं.

हालांकि शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाना चाहती है. शिवसेना का तर्क है कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति ऐसा प्रदर्शन कर सकी है.

सीएम पद पर सस्पेंस के बीच सोमवार को देवेंद्र फडणवीस दिल्ली भी पहुंचे. वो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि फडणवीस जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर सरकार गठन के फॉर्मूले पर बात कर सकते हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी उनके आवास वर्षा या कहीं भी एकजुट न हों.

शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने महाराष्ट्र में बिहार मॉडल लागू करने की बात कही है. म्हास्के ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि शिंदे को मुख्यमंत्री होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे बिहार में भाजपा ने संख्या पर ध्यान नहीं दिया और फिर भी जेडीयू नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना दिया.

Advertisement

बता दें कि MVA में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल है. विधानसभा चुनाव में इस खेमे को बड़ा झटका लगा है. 288 सदस्यीय वाली विधानसभा में गठबंधन सिर्फ 46 सीटें ही जीत सकी है.इसके विपरीत बीजेपी की अगुवाई में महायुति गठबंधन 230 सीटें जीतने में कामयाब रही है. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

चंडीगढ़: नाइट क्लब के बाहर हुए दो बम धमाकों की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली

News Flash 25 नवंबर 2024

चंडीगढ़: नाइट क्लब के बाहर हुए दो बम धमाकों की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली

Subscribe US Now