Stock Market Zooms- महाराष्ट्र में BJP की महाजीत का बाजार में जश्न, सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी, अडानी के शेयर बने रॉकेट

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

शेयर बाजार (Stock Market) पर महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) की महाजीत का बड़ा असर देखने को मिला है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Snesex) ने अपने पिछले बंद 79,117.11 के लेवल से जोरदार छलांग लगाते हुए 80000 के स्तर को पार करते हुए कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 24,273 अंक उछलकर कारोबार शुरू किया. इस बीच सरकारी कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिली है.

सेंसेक्स-निफ्टी ने की जोरदार शुरुआत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर शुरुआत की. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए. BSE Sensex ने 1200 अंक उछलकर 80000 के पार ओपनिंग की और कुछ ही मिनटों में 80,407 का आंकड़ा छू लिया, तो वहीं NSE Nifty ने भी 370 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार शुरू किया और 14,280 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया. बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही मिल रहे थे, प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार करता नजर आ रहा था और जब मार्केट ओपन हुआ, तो ऐसा ही उछाल देखने को मिला. इसके अलावा एशियाई बाजारों में जबर्दस्त बढ़त देखने को मिल रही थी और Japan Nikkei से लेकर Kospi इंडेक्स तक ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था, तो वहीं Gift Nifty ताबड़तोड़ 500 अंक तक उछल गया था.

Advertisement

शुक्रवार को शेयर बाजार में आई थी बंपर तेजी
इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों से ऐन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 2000 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) करीब 600 अंक तक उछल गया था. मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते ये रफ्तार मामूली धीमा पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद बीएसई का सेंसेक्स 1961.32 अंक या 2.54 फीसदी की उछाल के साथ 79,117.11 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की तेजी लेकर 23,907.25 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बंपर जीत
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का सफाया हो गया है. महायुति ने 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 233 सीटें जीत ली हैं. जबकि एमवीए सिर्फ़ 49 सीटों पर सिमट गया है. भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 132 सीटों पर विजय पताका फहराया है. हालांकि एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए, झामुमो तीसरी बार झारखंड में सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हरियाणा में निजी स्कूलों का शिक्षा विभाग पर 700 करोड़ रुपये का बकाया, संघ ने की राशि जारी करने की मांग

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। गरीब बच्चों को नियम 134ए तथा चिराग योजना के तहत मुफ्त पढ़ाने वाले निजी स्कूलों के 700 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के पास अटके हुए हैं। 134ए के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए नौ वर्षों से भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि च

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now