दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ऑड-ईवन योजना लागू करने पर विचार कर रही है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार हर स्तर पर काम कर रही है और ऑड-ईवन लागू करने की संभावनाओं पर चर्चा कर रही है. गोपाल राय ने बताया कि स्थिति का लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है और विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार, सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करना तभी प्रभावी होगा जब हवा में फैली स्मॉग की मोटी परत टूटे. इसके लिए अन्य कदमों पर भी विचार किया जा रहा है, जैसे निर्माण गतिविधियों पर रोक, पानी का छिड़काव और उद्योगों की निगरानी.
ऑड-ईवन को लेकर चर्चा तेज
मंत्री ने जनता से भी अपील की कि वे प्रदूषण कम करने में सहयोग करें. राय ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार जल्द ही स्थिति की समीक्षा कर अंतिम निर्णय लेगी. दिल्ली में ऑड-ईवन योजना इससे पहले भी सफल साबित हुई थी, और इसे लेकर नागरिकों में एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है.
क्या दिल्ली में होगी कृत्रिम बारिश?
बता दें कि,इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत प्रदूषण के कहर से जूझ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में हालात बेहद गंभीर हैं. ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है.गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है. राय ने चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की जरूरत है. गोपाल राय ने कहा कि उत्तर भारत इस समय स्मॉग की परतों में लिपटा हुआ है. आर्टिफिशियल रेन ही इस स्मॉग से पीछा छुड़ाने का एकमात्र समाधान है. यह मेडिकल इमरजेंसी है. इस स्मॉग से पूरा उत्तर भारत का दम घुट रहा है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.