दिल्ली में रविवार को दो बड़े सियासी घटनाक्रम देखने को मिले. पहले दिल्ली में पर्यटन मंत्री कैलाश गहलोत ने आप से इस्तीफा दे दिया और केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद बीजेपी नेता और किराड़ी से दो बार विधायक रहे अनिल झा ने आप का दामन थाम लिया. केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
क्या बोले अनिल झा...
आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद अनिल झा ने कहा, 'पूर्वांचल के लिए अगर किसी व्यक्ति ने काम किया है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने पीने का पानी हर घर तक पहुंचाया है. पूर्वांचल के लिए शानदार काम अरविंद केजरीवाल ने किया है.' बता दें कि अनिल झा भाजपा के दो बार के विधायक रहे हैं. 2008 और 2013 में किराड़ी से उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता है.
यह भी पढ़ें: CM आतिशी ने स्वीकार किया गहलोत का इस्तीफा, संजय सिंह बोले- कैलाश पढ़ रहे हैं BJP की स्क्रिप्ट
क्या बोले अरविंद केजरीवाल
अनिल झा का स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते सालों में आप ने दिल्ली की हर बस्ती में जबरदस्त काम किया है. पूर्वांचल के लोगों को सम्मान वाली जिंदगी आप ने दी है. आज मुझे खुशी है कि अनिल झा आप ज्वाइन कर रहे हैं. केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज किया कि वो बताएं कि दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए क्या किया है.
कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी
उधर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो उनका इस्तीफा स्वीकार भी हो गया है. इस्तीफा देते हुए कैलाश गहलोत ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.