क्या ईरानी राजनयिक ने एलॉन मस्क से की मुलाकात? कयासों पर सीनियर मिनिस्टर की सफाई

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि ईरान के संयुक्त राष्ट्र दूतआमिर सईद इरावनी और ट्रंप के करीबीअमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क के बीच एक गुप्त बैठक हुई है. अराघची ने इसके उलट चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था IAEA और पश्चिमी देशों के साथ विवाद में "टकराव या सहयोग के लिए तैयार है".

अराघची ने ईरान के विदेश मंत्रालय द्वारा पहले किए गए खंडन को दोहराते हुए कहा, "यह अमेरिकी मीडिया द्वारा गढ़ी गई कहानी है और इसके पीछे के उद्देश्यों का भी अनुमान लगाया जा सकता है." इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि एलॉन मस्क ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की.

ईरान ने बताया मनगढ़ंत खबर

अराघची ने कहा, "मेरे विचार में, एलॉन मस्क और ईरान के प्रतिनिधि के बीच बैठक के बारे में अमेरिकी मीडिया द्वारा मनगढ़ंत बातें की जा रही हैं. इस तरह की खबरों का कोई आधार नहीं है. हम अभी भी नए अमेरिकी प्रशासन द्वारा अपनी नीतियों को स्पष्ट करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उसके आधार पर हम अपनी नीतियों को समायोजित करेंगे. अभी, न तो ऐसी बैठकों का समय है और न ही यह उचित है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुपर हाई IQ, हफ्ते में 80 घंटे काम... जानिए एलॉन मस्क को DOGE के लिए कैसे लोग चाहिए, ट्रंप ने सौंपा है जिम्मा

अराघची ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का जिक्र करते हुए कहा, "इस तरह की बैठक के लिए नेतृत्व से कोई अनुमति नहीं थी." राज्य के सभी मामलों में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार अयातुल्ला अली खामेनेई को ही होता है.

आपको बता दें कि तेहरान और आईएईए के बीच संबंध कई लम्बे समय से चले आ रहे मुद्दों की वजह से संबंध खराब हो गए हैं. ट्रंप का पिछला कार्यकाल ईरान के खिलाफ सख्त कदमों के लिए जाना जाता है. ट्रंप के कार्यकाल के दौरान ही ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के मुखिया कासिम सुलेमानी की हत्या हुई थी.

अमेरिकी मीडिया का दावा

इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से बताया था कि मस्क और ईरान के दूत आमिर सईद इरावानी के बीच सोमवार को न्यूयॉर्क में एक गुप्त स्थान पर बैठक हुई थी.दावा किया गया कि यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली थी. अधिकारियों ने बताया कि चर्चा का ध्यान दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने पर केंद्रित था.

नई सरकार में क्या होगा एलॉन मस्क का रोल?

Advertisement

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने फिलहाल अमेरिका की सत्ता नहीं संभाली है, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने एलॉन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) की जिम्मेदारी सौंप दी है. ट्रंप का मानना है कि ये डिपार्टमेंट सेव अमेरिका मूवमेंट के लिए काफी जरूरी है. इसे चलाने में विवेक रामास्वामी मस्क की मदद करेंगे. मस्क को मिलने जा रही इतनी बड़ी जिम्मेदारी के बीच उनकी ईरान के डिप्लोमैट के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सीएम आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा स्वीकार किया

News Flash 17 नवंबर 2024

सीएम आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा स्वीकार किया

Subscribe US Now