झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में शुक्रवार शाम को इतनी भीषण आग लगी कि 10 शिशुओं की जलकर मौत हो गई. ऑक्सीजन पाइप के कारण लगी आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका ही नहीं मिला. देखते ही देखते 10 बच्चे जिंदा जल गए 40 बच्चों को बचा लिया गया जिनमें कई की हालत गंभीर है.
सवाल 10 बच्चों की मौत पर है. बच्चों की मौत पर जांच का खेल तो शुरू हो गया है लेकिन प्रशासन कितना बेशर्म हो सकता है इसकी बानगी सामने आई दो तस्वीरों से समझा जा सकता है. एक तरफ बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टर चिल्ला रहे थे, भाग रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन अपने डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए रंगाई-पुताई करवाने में लगा था. ये सब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लिए हो रहा है जो साढ़े बजे हुए हादसे पर सुबह-सुबह झांसी पहुंचे.
कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस ने ब्रजेश पाठक के वीडियो पर सवाल खड़े करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, 'BJP सरकार की संवेदनहीनता देखिए.एक ओर बच्चे जलकर मर गए, उनके परिवार रो रहे थे, बिलख रहे थे.दूसरी तरफ, डिप्टी CM के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था.परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फ़ैली हुई थी, जो डिप्टी CM के आने से पहले ही साफ की गई.ये सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. बच्चे जलकर मर रहे हैं और ये सरकार चेहरा चमकाने में लगी है.शर्मनाक!'
यह भी पढ़ें: गोद में नवजात, भागता नर्सिंग स्टाफ और चीखतीं मांएं... सन्न कर देगा झांसी मेडिकल कॉलेज का ये सीन!
ब्रजेश पाठक की सफाई
मामले ने तूल पकड़ा तो ब्रजेश पाठक को भी सफाई देनी पड़ी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है वो स्वीकार योग्य नहीं है. डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झांसी को ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं. ब्रजेश पाठक आधी रात को ही झांसी रवाना हो गए थे.
अग्निकांड पर सवाल
आपको बता दें कि झांसी अग्निकांड पर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल और भी है आखिर फायर अलार्म क्यों नहीं बचा. आग बुझाने के लिए लगे उपकरण का इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ? आग बुझाने वाले फायर एक्सटिंग्विशर कहीं एक्सपायर तो नहीं था? क्या स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट की सारी गाइडलाइंस अस्पताल मान रहा था? या फिर हर तरफ लापरवाही थी...बस ऐसे ही हादसे का इंतजार भर था.
यह भी पढ़ें: झांसी: नर्स ने माचिस की तीली जलाई और वार्ड में भभक पड़ी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था आग बुझाने वाला सिलेंडर
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.