धनतेरस पर जो कार खरीदी थी, उसमें खुशियां मनाने निकले थे दोस्त, लेकिन लौटे नहीं... देहरादून हादसे की दर्दनाक कहानी

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए एक दिल दहलाने वाले हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. इस घटना में 6 युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. यह दर्दनाक घटना देर रात करीब 2 बजे बल्लूपुर क्षेत्र में हुई. जिस कार से ये हादसा हुआ, वह हाल ही में धनतेरस पर खरीदी गई थी, जिसका नंबर भी अभी तक नहीं आया था.

बताया जा रहा है कि देहरादून में ONGC क्रॉसिंग के पास एक कंटेनर सड़क के दाईं ओर मुड़ रहा था. इसी दौरान बल्लूपुर से तेज गति से आ रही इनोवा हाईक्रॉस पीछे से कंटेनर में इतनी तेज टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो युवाओं के सिर कट गए और एक युवती का सिर कार की छत से फट गया. यह मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी.

मृतकों में सभी 19 से 24 साल की उम्र के युवक-युवतियां थे. इनमें 19 साल की गुनीत निवासी साईं लोक जीएमएस रोड, 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर, 24 वर्षीय ऋषभ जैन निवासी जाखन राजपुर रोड, 23 वर्षीय नव्या गोयल निवासी तिलक रोड, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल निवासी कालीदास रोड, 20 वर्षीय कामाक्षी निवासी कांवली रोड शामिल हैं. वहीं 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल घायल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान के पाली में दर्दनाक हादसा... मवेशी से टकराकर पेड़ से जा टकराई कार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

हादसे के शिकार हुए 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल गाड़ी के मालिक थे. अतुल ने हाल ही में धनतेरस पर नई कार खरीदी थी. गाड़ी का नंबर भी अभी तक नहीं मिला था. अतुल के पिता सुनील अग्रवाल पटाखों के बड़े कारोबारी हैं और अतुल उनके साथ व्यापार में हाथ बंटाते थे.

वहीं कामाक्षी बीकॉम की छात्रा थी. कामाक्षी ने इस साल सीए की परीक्षा पास की थी. हादसे की रात उसने अपने पिता से कहा था कि वह अपनी दोस्त के घर रुकने जा रही है. वहीं सिद्धेश के पिता ने बताया कि रात 9 बजे उनकी बेटे से बात हुई थी. जब वह शोरूम बंद करके घर जाने की बात कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या कार में सवार युवाओं ने शराब पी रखी थी? क्या हादसे का कारण रेसिंग थी, जिसमें एक BMW कार भी शामिल थी? सनरूफ से बाहर निकलने के कारण सिर कटे या ब्रेक फेल हुआ? स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगे कैमरे काम क्यों नहीं कर रहे थे?

Advertisement

घायल सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि कृपया हमारे बच्चों के साथ सहानुभूति रखें. जांच जारी है, अफवाहें न फैलाएं. मेरे बेटे के बारे में गलत बातें कही जा रही हैं. वहीं इस रूट पर 15 साल से ऑटो चला रहे सुनील का कहना है कि रात में यहां गाड़ियां बहुत तेज चलती हैं. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.

घटना को लेकर एसएसपी ने क्या बताया?

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया पर हैं. हमने शहर के अन्य हिस्सों की गाड़ी की फुटेज ली है, जिसमें गाड़ी काफी धीरे चल रही है. बीएमडब्ल्यू का एंगल भी गलत है, क्योंकि बीएमडब्ल्यू अगर रेस कर रही होती तो आगे के हिस्से में भिड़ जाती और दूसरी गाड़ी उनसे पास होकर गई, लेकिन वो बहुत पहले निकल गई. बाकी घायल युवक के होश में आने पर पता चल सकेगा.

बच्चे सनरूफ पर नहीं थे, गाड़ी में थे. ड्रंक एंड ड्राइविंग का पोस्टमार्टम में भी नहीं आया है. सभी बच्चे घर पर पार्टी कर रहे थे और कुछ घर भी चले गए थे. यह कहना गलत होगा कि बच्चे ओवरस्पीडिंग कर रहे थे, या शराब के नशे में थे. ऑटोप्सी में इंजरीज एक्सीडेंट की हैं.एसएसपी ने कहा है कि ब्रेक के नीचे पानी की बोतल मिली, इसमें जांच की जा रही है कि क्या एक्सीडेंट के पहले ब्रेक के नीचे बोतल आई या एक्सीडेंट के बाद में.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Guru Nanak Jayanti 2024: जानें क्यों काबा की तरफ पैर करके लेट गए थे गुरु नानक

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now