डाइट कोक-पिज्जा के शौकीन ट्रंप के हेल्थ मिनिस्टर हैं जंक फूड के कट्टर विरोधी, ग्रोसरी स्टोर से ये चीजें होंगी बाहर

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

अमेरिका को रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के रूप में नया हेल्थ मिनिस्टर मिल गया है. एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट कैनेडी नए एजेंडे के साथ अगले साल से ये पद संभालेंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि हेल्थ मिनिस्ट्री संभालते ही प्रोसेस्ड और फास्ट फूड पर उनकी गाज गिरने वाली हैं.

उन्होंने पिछले महीने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ट्रंप के कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालते ही प्रोसेस्ड फूड को स्कूली बच्चों के लंचबॉक्स से पूरी तरह से हटा देंगे.

हेल्दी और पोषणयुक्त आहार की वकालत करने वाले रॉबर्ट कैनेडी कई मौकों पर ट्रंप की फास्ट फूड खाने की हैबिट की आलोचना कर चुके हैं.

लेकिन ट्रंप को बर्गर और पिज्जा पसंद है!

रॉबर्ट कैनेडी ने द जो पॉलिश शो के साथ इंटरव्यू में ट्रंप की फूड हैबिट्स की आलोचना की थी. कैनेडी ने कहा था कि जो खाना ट्रंप खाते हैं, वह बहुत खराब है. उन्होंने बर्गर और पिज्जा जैसे फास्ट फूड को जहर बताया है.

उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान सर्व होने वाले फूड के बारे में कहा था कि कैंपेन के दौरान भी परोसा जाने वाला खाना खराब होता है. यह जहर की तरह होता है. लेकिन आपके पास विकल्प नहीं होता. या तो आपको केएफसी का फूड दिया जाता है या फिर बिग मैक्स का फास्ट फूड.

Advertisement

रॉबर्ट ने कहा था कि ट्रंप हमेशा डाइट कोक पीते हैं. मैंने उन्हें कभी पानी पीते नहीं देखा. वह लंबी-लंबी फ्लाइट्स के दौरान भी कोक ही पी रहे होते हैं.

फास्ट फूड के लिए ट्रंप की दीवानगी का इसी से पता चलता है कि राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में मैकडॉनल्ड्स में कूक के तौर पर काम किया था.

किन-किन पर गिरेगी कैनेडी की गाज?

रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर लंबे समय से फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FADA) को निशाने पर लेते रहे हैं. लेकिन हाल के हफ्तों में उनके हमले बढ़े हैं. कैनेडी की प्राथमिकता अल्ट्राप्रोसेस्ड फूड से जुड़े हेल्थ इफेक्ट पर है.

वह स्कूली लंचबॉक्स से पिज्जा, बर्गर जैसे प्रोसेस्ड फूड को खत्म करेंगे. साथ ही ग्रोसरी स्टोर पर आसानी से उपलब्ध कई अनहेल्दी फूड्स और ड्रिंक्स पर भी गाज गिराने वाले हैं. इस वजह से एफएडीए उनके निशाने पर हैं.



कैनेडी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले एफ़ीए के अधिकारियों को सबक सिखाना होगा. स्टेम सेल फूड, कच्चा दूध, हाइड्रोक्सिक्लोरोक्विन, पेपटाइड्स युक्त भोजन पर गाज गिरेगी.अगर आप एफडीए के कामकाज से जुड़े हुए हैं तो आप भ्रष्ट सिस्टम से जुड़े हुए हैं. मेरे पास आपके लिए संदेश है कि अपने रिकॉर्ड संभालो और अपने बैग बांध लो.

Advertisement

वैक्सीन के कट्टर विरोधी कैनेडी का मानना है कि वैक्सीन से विशेष रूप सेबच्चों में ऑटिज्म की बीमारी का खतरा रहता है. वह ये भी कहते हैं कि एचआईवी की वजह से एड्स नहीं होता है. 2019 की एक स्टडी से पता चलता है कि फेसबुक पर कैनेडी के संगठन ने एंटी वैक्सीन विज्ञापनों के लिए सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया था.

हेल्थ मिनिस्टर पद परकैनेडी की नियुक्ति का विरोध?

अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर रॉबर्ट कैनेडी की नियुक्ति के ऐलान के तुरंत बाद से ही इस फैसले पर उंगली उठाई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने ऐसे शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके विचारों को पब्लिक हेल्थ के लिहाज से खतरनाक माना जाता है. वह एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अब उस शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके विचारों को पब्लिक हेल्थ के लिहाज से खतरनाक माना जाता है. जिस शख्स को अमेरिका में एंटी वैक्सीन कार्यकर्ता माना जाता है.

रॉबर्ट कैनेडी जूनियर दुनिया के सबसे प्रबल एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट हैं. उनका संबंध दुनिया के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार से है. वह अमेरिका के दिवंगत अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ. कैनेडी के बेटे और राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं. वह 2024 राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरे थे लेकिन बाद में राष्ट्रपति पद के लिए खुलकर ट्रंप का समर्थन किया था

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली: बदरपुर में किराएदार और मकान मालिक के बीच जबदरस्त बहस, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now