दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, जहांगीरपुरी में AQI 500 के करीब, अगले 24 घंटे में होगा ये बड़ा बदलाव

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली NCRकी हवा लगातार खराब होती जा रही है. दिल्ली मेंवायु गुणवत्ता सूचकांक यानि AQI आज भी "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया हैं. सफर के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI गिरकर 432पर आ गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. कल शाम 4 बजे यह 418 था.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर गंभीर दर्ज किया गयाऔर लोगों को कोई राहत नहीं है.

एनसीआर के अधिकांश इलाके आज भी स्मॉग की पतली चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं और कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है. मतलब ये कि आज भी राहत की सांस नहीं मिलेगी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ेगी तो तब मामूली राहत मिल सकती है.

इन इलाकों में हालात गंभीर

14 स्टेशन जहां सुबह 6 बजे औसत AQI गंभीर+ (450 से ऊपर) श्रेणी में है, वे इस प्रकार हैं- आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफगढ़, लाजपत नगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, आर के पुरम, रोहिणी, विवेक विहार, वजीरपुर.

Advertisement

सुबह 6 बजे सबसे अधिक AQI वाली जगहों में आनंद विहार-473, पटपड़गंज-472, अशोक विहार-471, जहांगीरपुरी-470 है. कल रात से दिल्ली का औसत AQI में थोड़ा सुधरा जरूर है लेकिन कल सुबह और शाम के औसत से अभी भी अधिक है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण पर कंट्रोल के दावे की खुली पोल, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देने में फर्जीवाड़े का खुलासा

आज सुबह के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक सुबह 6 बजे दिल्ली के जहांगीरपुरी का AQI 606 जो काफी खतरनाक है. इसके अलावा, पंजाबी बाग में 473,इंडिया गेट में 378, सरस्वती कॉलेज दिल्ली का एक्यूआई 438 रहा. बुधवार को भी 36 सेंटर में से 35 सेंटर के AQI 400 से ज्यादा दर्ज किए गए. वही 25 सेंटर के AQI तो 450 से ज्यादा रहे.

सबसे ज्यादा पॉल्यूशन कंट्रीब्यूटर रहीं गाड़ियां

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदानकर्ता था, जिसकी अनुमानित हिस्सेदारी लगभग 13.3 प्रतिशत रही.

दिल्ली में आज भी धुंध रहने का अनुमान है और प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है. पूरे दिन हवा की गति शांत रहने की उम्मीद है. शुक्रवार से हवा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है· इस सप्ताहांत या अगले सप्ताह की शुरुआत तक न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने की संभावना है और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली भी घेरती और लाहौर भी आरोप लगाता है, हमारा धुआं क्या...', प्रदूषण पर भगवंत मान ने ली चुटकी

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब', 401 से 450 के बीच को 'गंभीर' और 450 से ऊपर को 'गंभीर प्लस' माना जाता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अचानक छाए घने कोहरे और धुंध की वजह हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हवा की दिशा पश्चिम से पूर्व की तरफ चलने लगी है, जिससे अब तक पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर जमा हुआ प्रदूषण दिल्ली की तरफ रुख कर गया है. जब धुआं और धूल साथ होते हैं और तापमान गिरता है तो आद्रता उसके आस-पास इकट्ठा होकर धुंध यानी कोहरे का रूप ले लेती है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

राजधानी दिल्ली में आज से शुरू होगा पूर्वोत्तर महोत्सव, 17 नवंबर तक चलेगा

News Flash 15 नवंबर 2024

राजधानी दिल्ली में आज से शुरू होगा पूर्वोत्तर महोत्सव, 17 नवंबर तक चलेगा

Subscribe US Now