SA vs IND 1st T20 Live Scorecard- LIVE- सैमसन के शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों का जलवा, अफ्रीका की आधी टीम OUT

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

India Vs South Africa 1st T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों कीटी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (8 नवंबर)डरबन के किंग्समीड मैदान पर है. मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट दिया है. अब साउथ अफ्रीकी टीम रनचेज कर रही है. पैट्रिक क्रुगरऔर मार्को जानसेनबल्लेबाजी कर रहे हैं. अफ्रीकीटीम का स्कोर 90 रन के करीब हैऔर उसके 5व‍िकेट ग‍िर चुके हैं.

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 202 रन बनाए.संजू सैमसन ने इस मैच में सिर्फ 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. संजू ने 107 रनों की पारी खेली. इसपहले टी20 मुकाबलेसे जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

साउथ अफ्रीका कीपारी की हाइलाइट्स

203 रनों को चेज करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अर्शदीप स‍िंंह ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान एडेन मार्करम को 8 रनों पर चलता कर द‍िया. मार्करम व‍िकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. ट्र‍िस्टन स्टब्स (11)लय में लग रहे थे, लेक‍िन उनको आवेश खान ने सूर्या के हाथों कैच आउट करवाया.रयान रिकेल्टन (21) जमे हुए लग रहे थे, पर वो 5.2 ओवर में वरुण चकवर्ती की गेंद पर फ‍िरकी में फंसकर त‍िलक वर्मा को कैच थमा बैठे. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर रयान के आउट होते ही44/3 हो गया. यहां से डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की. मगर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर दिया.

Advertisement

भारत की पारी की हाइलाइट्स: डरबन में संजू सैमसन शो

टॉस हारकरपहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने चौथेओवर की पहली गेंद परअभिषेक शर्मा (7 रन)का विकेट गंवा दिया. अभिषेक को गेराल्ड कोएट्जी ने कप्तान एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया.अभिषेक के आउट होने के समय भारत का स्कोर 24/1 रन था. इसके बाद संजू सैमसन और कप्तानसूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को संभाला. पावरप्ले में भारत ने एक विकेट पर 56 रन बनाए.

पावरप्ले के बाद भी संजू की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के की मदद सेसिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि संजू के अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के रूप मेंअपना दूसरा विकेट गंवा दिया. सूर्यकुमार को पैट्रिक क्रुगर ने एंडिले सिमेलाने के हाथों कैच आउट कराया. सूर्या और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की पार्टनरशिप हुई.

सूर्या के आउट का संजू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. सूंज ने शतकीय पारी तक पहुंचने के दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगाए. संजू का टी20 इंटरनेशनल में ये लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन बनाए थे. संजू के शतक के कुछ देरबाद भारत को तीसरा झटका लगा, जब तिलक वर्मा केशव महाराज की गेंद पर चलते बने. तिलक ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 18 गेंदों पर 33 रन बनाए.

Advertisement

संजू सैमसन की बात करें तो वो चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. सैमसन ने 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 50 गेंदों पर 107 रन बनाए. संजू को नकाबा पीटर ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया. संजू के आउट होने के समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन था. भारत ने इसके बाद हार्दिक पंड्या (2), रिंकू सिंह (11), अक्षर पटेल (7) और रवि बिश्नोई (1)के विकेट सस्ते में गंवा दिए. भारत नतीजतन 225 के करीब नही पहुंच सका.

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी बेस्ट इलेवन को उतारा है. विजयकुमार वैशाक, यश दयाल और रमनदीप सिंह को टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला. जबकि जितेश शर्मा भी इस मुकाबले से बाहर बैठे. उधर साउथ अफ्रीका की ओर से ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने ने अपना डेब्यू मुकाबला खेला.

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीकाके बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती है. जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही. भारतको आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2015 में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ5 टी20 सीरीज से हारी नहीं है. इस दौरान 2 सीरीज में भारत को जीत मिली. वहीं3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.

Advertisement

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में H2H
कुल टी20 मैच: 27
भारत जीता: 15
साउथ अफ्रीका जीता: 11
बेनतीजा: 1

साउथ अफ्रीका में भारतका T20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 15
जीते: 10
हारे: 4
बेनतीजा: 1

पहले टी20 में भारत की प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबा पीटर.

इस टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की कमान संभाल रहे हैं. इसका कारण है कि हेड कोच गौतमगंभीर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में व्यस्त थे. अब उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

ऑलराउंडररमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की एंट्री हुई है. दोनों खिलाड़ियों कोपहली बार भारत की सीनियर टीम में जगह मिली. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में शामिल किया गया. हालांकि तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडरशिवम दुबे इंजरी के चलते स्क्वॉडका हिस्सा नहीं हैं. ऑलराउंडर रियान पराग भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

Advertisement

भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल.

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिल सिमेलाने, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा था ईरान! भाड़े के शूटर को दी सुपारी, 7 दिन में मारने का था प्लान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now