दिल्ली में दिवाली की रात धुआं-धुंआं आसमान... जबरदस्त आतिशबाजी से आबो-हवा खराब, AQI 400 पार!

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

दिवाली के मौके पर दिल्ली में खूब आतिशबाजी हुई है. बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़े गए हैं. इसकी वजह से राजधानी की आबो-हवा बेहद गंभीर हो गई है. आलम ये है कि पीएम 2.5 का स्तर 900 तक पहुंच गया है. यह बेहद ही चौंका देने वाला आंकड़ा है, क्योंकि यह स्वीकार्य सीमा से 15 गुना ज्यादा है. त्यौहारों के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, पटाखों पर बैन है, इसके बावजूदपटाखे जलाने से हालात एक बार फिर खराब हो गए हैं.

दिवाली कीरात 8 बजे, आरके पुरम और जहांगीर पुरी जैसे स्टेशनों पर भारी प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया; हालांकि, रात 9 बजे के बाद डेटा ट्रांसमिशन अचानक बंद हो गया. इस बीच, नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में रात 10 बजे तक पीएम 2.5 का लेवल 850-900 तक दर्ज किया गया. हालांकि, पीएम 2.5 के लेवल 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर को सुरक्षितमाना जाता है, और फिलहाल दिल्ली में यह कई गुना ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: दिवाली पर खूब हुई आतिशबाजी, प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली के अन्य इलाके में भी खराब श्रेणी में हवा

शहर के अन्य हिस्सों में, वजीरपुर, पूसा और विवेक विहार में प्रदूषण का लेवल, क्रमश: 603, 601 और 677 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया, जो मानक सीमा से 11 गुना ज्यादा है. इसी तरह, द्वारका और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगभग 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया, जो सुरक्षित स्तर से आठ गुना ज्यादाहै.

Advertisement

वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

गंभीर वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिएखतरा पैदा करती है, जिससे लोगों में सांस संबंधी समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. हालांकि, मौसम की वजह से हालात में सुधार की भी गुंजाइश है, जहां हवा 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है, जो कि अगले दिन 12 किलोमीटर प्रति घंटे से 16 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है. इससे प्रदूषण का लेवल थोड़ा कम हो सकता है.

दिल्ली में आतिशबाजी रोकने के लिए की गई थी तैयारी

दिवाली की शाम दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया था कि राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा था कि अधिकारी जागरूकता फैलाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन और सामाजिक संगठनों से बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीमों का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया ताकि पटाखे न फोड़े जाएं.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: चप्पल की दुकान में लगी भीषण आग, 6 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

एक अधिकारी ने दिवाली की शाम कहा, "पटाखे फोड़ते पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के लिए उन पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया जा सकता है."

Advertisement

मसलन, मौसम के बिगड़ने, वाहनों से निकलने वाले धुएं, धान की पराली जलाने और पटाखे और अन्य स्थानीय प्रदूषण सोर्सेज मिलकर, सर्दियों के मौसम में दिल्ली को गैस चैंबर में तब्दील कर देते हैं. दिल्ली पॉल्यूसन कंट्रोल कमेटी की मानें तो पंजाब और हरियाणा पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद राजधानी में 1 से 15 नवंबर तक प्रदूषण चरम पर होता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs NZ Mumbai Test Playing XI: मुंबई टेस्ट में मोहम्मद सिराज की वापसी... न्यूजीलैंड ने भी किए बड़े बदलाव, ये 3 खिलाड़ी बाहर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now