गुजरात- कच्छ में जवानों के साथ PM मोदी की दिवाली, बोले- मातृभूमि की सेवा का मौका मिलना सौभाग्य

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात (Gujarat) के कच्छ में देश के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है, मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं." पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है. ये सेवा आसान नहीं है. ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है. ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है.

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "मैं आप सभी को और मां भारती की सेवा में तैनात देश के हर जवान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मेरी इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है."

'जब आप जोश में दहाड़ते हैं...'

जवानों से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आपकी ये अटल इच्छाशक्ति, आपका ये अथाह शौर्य, पराक्रम की पराकाष्ठा, देश जब आपको देखता है, तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखाई देती है. दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है. जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं."

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जवानों संग दीवाली मनाई, उनके साहस का किया सम्मान

Advertisement

'आज देश में ऐसी सरकार...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"आज भारत में अपनी सबमरीन बनाई जा रही है. आज हमारा तेजस फाइटर प्लेन वायु सेना की ताकत बन रहा है.पहले भारत की पहचान हथियार मंगाने वाले देश की थी। आज भारत दुनिया के कितने ही देशों को डिफेंस उपकरण एक्सपोर्ट कर रहा है."

उन्होंने आगे कहा किआज देश में एक ऐसी सरकार है जो देश की सीमा के एक इंच से भी समझौता नहीं कर सकती है. इसलिए आज जब हमें ये जिम्मेदारी मिली है, तो हमारी नीतियां हमारी सेनाओं के संकल्पों के हिसाब से बनती हैं. हम दुश्मन की बातों पर नहीं, हमारी सेनाओं के संकल्पों पर भरोसा करते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

SDM की गाड़ी का कर रहे थे पीछा, अफसर को अंदर बैठे हो गया अंदाजा- फिल्मी स्टाइल में कर दी यह कार्रवाई

संसू, मसवासी (रामपुर) एसडीएम अमन देयोल ने मंगलवार की देर रात नगर व क्षेत्र में अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एसडीएम को उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए दो गाड़ियां दिखाई दीं। इस पर एसडीएम को शक हुआ कि उनकी निगरानी की जा रही है।<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now