ग्रेटर नोएडा- प्रॉपर्टी डीलर को फॉर्च्यूनर में जिंदा जलाकर मार डाला, दोस्तों पर हत्या का आरोप, 2 हिरासत में

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर एक युवक की मौत हो गई. गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर अंदर की ओर मिली है, जिसकी वजह से कार में आग लगाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल नगला के पास एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई. गाड़ी के अंदर बैठे युवक की आग में जलकर मौत हो गई. जब गाड़ी से आग की लपटें निकलीं तो स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर युवक को फॉर्च्यूनर से निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल पाए और उसकी मौत हो गई.

गाजियाबाद का रहने वाला था प्रॉपर्टी डीलर

जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है, जोकि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. वह गाजियाबाद के नेहरू नगर का रहने वाला था. चूंकि फॉर्च्यूनर सड़क से 100 मीटर अंदर की ओर खड़ी हुई है, जिसकी वजह से संजय की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Advertisement

फाइल फोटो

परिजनों का आरोप है कि संजय यादव का गहनों को लेकर दोस्तों से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने ही संजय को जिंदा जलाकर मार डाला. वहीं इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि नाम सामने आने के बाद आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फॉर्च्यूनर का रजिस्ट्रेशनगाजियाबाद का है

फॉर्च्यूनर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी गाजियाबाद का ही है. कार का नंबर है- UP14GC3609. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें घटनास्थल के पास खड़े लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि इस कार में आग लगाई गई है. एक व्यक्ति कह रहा है कि कार में आग लगाने के बाद ही घटना को अंजाम दिया है. वहीं दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि आग लगाकर गाड़ी के अंदर पेट्रोल फेंका है, जिसकी वजह से व्यक्ति समेत कार जलकर खाक हो गई.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Ahoi Ashtami 2024 Date: अहोई अष्टमी के व्रत में जरूर करें ये दिव्य उपाय, जाग उठेगी संतान की सोई तकदीर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now