महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर MVA में रार, इन 12 सीटों पर अड़े कांग्रेस और उद्धव सेना, शरद पवार करा पाएंगे सुलह?

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगियों के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में कल की नौ घंटे लंबी मैराथन बैठक के बाद, एमवीए नेता अभी तक विदर्भ में महत्वपूर्ण सीटों को लेकर आम सहमति पर नहीं पहुंच पाए हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और शिवेसना यूबीटी के नेता अब एमवीए में मतभेदों को सुलझाने और मध्यस्थता करने के लिए एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पास पहुंच गए हैं.

इस बीच, शिवसेना यूबीटी नेता अनिल परब और आदित्य ठाकरे ने मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शरद पवार से लगातार संपर्क में हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने अपनी रामटेक और अमरावती सीटें कांग्रेस को दे दी थीं. इसलिए उद्धव सेना विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें चाहती है और विदर्भ में कुल 12 सीटों पर दावा किया है. शिवसेना यूबीटी का तर्क है कि इन 12 सीटों में ऐसी सीटें शामिल हैं जहां एमवीए के कोई मौजूदा विधायक नहीं हैं.

एमवीए में विवाद का कारण बनी हैं ये 12 सीटें

1. अरमोरी - कृष्णा गजबे, भाजपा विधायक
2. गढ़चिरौली- देवराल होली, भाजपा विधायक
3. गोंदिया - विनोद अग्रवाल, विधायक निर्दलीय
4. भंडारा - निर्दलीय विधायक नरेंद्र बोंडेकर
5. चिमूर - कीर्तिकुमार भांगड़िया, भाजपा विधायक
6. बल्लारपुर-सुधीर मुनगंटीवार, भाजपा विधायक
7. चंद्रपुर - किशोर जोर्गेवार, निर्दलीय विधायक
8. रामटेक - आशीष जयसवाल, निर्दलीय विधायक (शिवसेना शिंदे गुट को समर्थन)
9. कामठी - टेकचंद सावरकर, भाजपा विधायक
10. दक्षिण नागपुर - मोहन मते, भाजपा विधायक
11. अहेरी - धर्मराव बाबा अत्राम, राकांपा अजित पवार गुट के विधायक
12. भद्रावती वरोरा - कांग्रेस विधायक प्रतिभा धानोरकर लेकिन वर्तमान में लोकसभा में सांसद हैं

Advertisement

कांग्रेस पार्टी इन बारह सीटों पर दावा तो कर ही रही है, साथ ही नासिक पश्चिम सीट पर भी चुनाव लड़ने पर जोर दे रही है, जहां शिवसेना ठाकरे गुट ने सुधाकर बडगुजर की उम्मीदवारी लगभग तय कर ली है. ट्राइडेंट होटल की बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने नासिक पश्चिम सीट पर दावा ठोका तो शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत उठकर बाहर चले गए. शिवसेना ठाकरे समूह ने अपने विधायकों की तत्काल बैठक बुलाई है. ऐसा लग रहा है कि अगर शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच खींचतान बढ़ती रही तो एमवीए में सीट बंटवारे पर सौहार्दपूर्ण तरीके से हल नहीं निकल पाएगा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Delhi Metro Rail Job 2024: बिना परीक्षा दिल्ली मेट्रो रेल में नौकरी पाने का मौका, 72600 रुपये तक मिलेगी सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now