ट्रूडो के खालिस्तानी प्रेम से कनाडा के हिंदुओं पर कैसे मंडरा रहा है खतरा, भारतवंशी सांसद चंद्र आर्या ने खोली पोल

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहा है. पन्नू और खालिस्तानी समर्थकों की धमकी की वजह से कनाडा में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर वहां के सांसद चंद्र आर्या ने चिंता जाहिर की है.

‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में नेपियन से सांसद चंद्र आर्य को भी खुद पन्नू ने धमकी दी है जिसके बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. बीते कुछ महीनों के दौरान कनाडा में भारतीयों और हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चंद्र आर्या ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जाहिर की है.

हिंदुओं की चिंताएं खुद महसूस की- चंद्र आर्या

उन्होंने कहा, 'मैंने हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में कनाडा में रह रहे हिंदुओं की चिंताओं को सुना है. एक हिंदू सांसद के रूप में, मैं खुद ऐसी चिंताओं का प्रत्यक्ष अनुभव कर रहा हूं. पिछले हफ्ते मैं एडमोंटन में एक हिंदू कार्यक्रम में केवल RCMP (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) अधिकारियों की सुरक्षा की वजह से भाग ले पाया क्योंकि खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मेरे खिलाफ खतरनाक प्रदर्शन किया था. कनाडा लंबे समय से खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद की गंभीर समस्या से जूझ रहा है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रिश्ते बिगड़ने की जिम्मेदारी सिर्फ ट्रूडो की...', कनाडाई PM के कुबूलनामे के बाद भारत ने दिखाई सख्ती

उन्होंने आगे कहा, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि कनाडा के भीतर किसी भी रूप में विदेशी ताकतों द्वारा की गई कोई भी कार्रवाई या भागीदारी अस्वीकार्य है. कनाडाई होने के नाते, हम नहीं चाहते कि कनाडा अन्य देशों के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करे. इसी तरह, हम नहीं चाहते कि विदेशी सरकारें कनाडा के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करें, जिसमें खालिस्तानी उग्रवाद से जुड़े मामले भी शामिल हैं. यह एक कनाडाई समस्या है और इसे हल करना हमारी सरकार और हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों का काम है.'

विपक्षी सांसद ने मांगा ट्रूडो से इस्तीफा

इस बीच ट्रूडो लगातार अपने ही घर में घिरते जा रहे हैं. कनाडा की लिबरल पार्टी के सांसद सीन केसी ने अगले चुनावों से पहले ट्रूडो के इस्तीफे की मांग कर दी है यह कहते हुए कि जनता अब उनसे ऊब चुकी है.एक इंटरव्यू के दौरान सीन ने कहा, 'जो मैसेज मैं स्पष्ट रूप से दे रहा हूं और समय बीतने के साथ और भी अधिक मजबूत हो जाएगा, वह यह है कि ट्रूडो के जाने का समय आ गया है.'

यह भी पढ़ें: भारत पर निशाना लेकिन मकसद चीन को बचाना? कनाडा चुनाव में चौतरफा घिरे जस्टिन ट्रूडो

Advertisement

चंद्र आर्या को लगातार धमकी देता रहा है पन्नू

आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू लगातार चंद्र आर्या को भी धमकी देते रहा है. कुछ समय पहले पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा,'चंद्र आर्य और उनके समर्थकों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है. चंद्र आर्य कनाडा में भारत के एजेंडे का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्हें कनाडा की नागरिकता छोड़कर भारत लौट जाना चाहिए. चंद्र आर्य और उनके समर्थक खालिस्तानियों के खिलाफ काम कर रहे हैं. कनाडा में रह रहे खालिस्तानी सिख कनाडा के प्रति अपनी देशभक्ति साबित कर चुके हैं. हम कनाडा के प्रति वफादार हैं.'

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Raj Thackeray: महाराष्‍ट्र के रण में राज ठाकरे किस तरफ खड़े होंगे? कर दिया ऐलान

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्‍ट्र में चुनावी समर शुरू हो चुका है. सत्‍तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी अपनी तैयारियों में लगे हैं. सीटों से लेकर सीएम फेस तक डिस्‍कशन हो रहा है. इन सबके बीच महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now