IND vs BAN 3rd T20I Score LIVE- हैदराबाद में भारत ने T20 में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर, बांग्लादेश के ग‍िराए 3 व‍िकेट, मैच में कसा श‍िकंजा

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs Bangladesh 3rd T20I Scorecard: टीम इंड‍िया और बांग्लादेश के बीच आज (12 अक्टूबर) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच हुआ. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. अब बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी कर रही है. उसके 3 विकेट गिर चुके हैं.तौहीद हृदोय और ल‍िटन दास बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा क‍िया. जो टी20 इत‍िहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह क‍िसी टीम का सर्वाध‍िक स्कोर है. भारत की ओर से संजू सैमसन (111), सूर्यकुमार यादव (75) हार्द‍िक पंड्या (47)ने तूफानी पार‍ियां खेलीं. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं.मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

बांग्लादेशी की पारी की हाइलाइट्स

बांग्लादेश की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, उनके बल्लेबाजी परवेज हुसैन (0) मैच की पहली गेंद पर मयंक यादव का श‍िकार बने. थोड़ी देर बाद ही वॉश‍िंंगटन सुंदर अटैक पर लाए गए, उन्होंने अपने ओवर की पहली (चौथे ओवर की पहली गेंद) परतंजीद हसन (15) को कैच आउट करवाया.बांग्लादेशी की स्कोर तंजीद के आउट होने के समय महज 35 रन था. बांग्लादेशी पारी के व‍िकेट लगातार ग‍िर रहे थे, 59 रन के स्कोर कप्ताननजमुल हुसैन शांतो (14) पर व‍िकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे.

Advertisement

भारत की पारी की हाइलाइट्स, संजू ने एक ही ओवर में मारे 5 छक्के

भारत ने हैदराबाद टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. आशा के अनुरुप भारतीय ओपनर्स अभ‍िषेक शर्मा और संजू सैमसन ने तेज शुरुआत की. लेकिन भारतीय टीम को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. जब अभ‍िषेक (4) के स्कोर पर तंजीम हसन साकिब की गेंद पर मेहदी हसन को कैच दे बैठे. इसके बाद संजू सैमसन और सूर्या ने महज 22 गेंदों पर 53 रन जोड़ लिए. भारतीय टीम ने बैट‍िंंग पावरप्ले में 82/1 का स्कोर बनाया. जो भारत का पावरप्ले में सर्वाध‍िक स्कोर भी है. वहीं भारत ने 10 ओवर में 152 रनों का स्कोर खड़ा क‍िया.

भारत की ओर से संजू ने इस मैच में 47 गेंदों में 111 रन बनाए, वह तब आउट हुए जब टीम इंड‍िया का स्कोर 196 रन था. संजू ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके कुछ देर बाद ही कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए. सूर्या जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 14.3 ओवर्स में 206 रन हुआ था.भारत का चौथा विकेट276 रन पर र‍ियान पराग (34) के रूप में ग‍िरा. वहीं 289 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका हार्द‍िक पंड्या (47) के रूप में लगा, ज‍िन्होंने 18 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के जड़े.

Advertisement

वहीं इस मैच के दौरान संजू सैमसन ने र‍िशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े. यह पारी का 10 ओवर था. वहीं संजू ने 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शशतक जड़ा, जो क‍िसी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है. टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्‍होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था.

इस मैच में कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंच पर बैठे रवि बिश्नोई को मैच में मौका द‍िया, वहीं अर्शदीप स‍िंंह को आराम द‍िया गया.

एक टी20I पारी में सबसे ज़्यादा छक्के
26 - नेपाल बनाम मंगोलिया, हांगझोऊ, 2023
23 - जापान बनाम चीन, मोंग कोक, 2024
22 - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
22 - वेस्टइंडीज बनाम साउथअफ्री, सेंचुरियन, 2023
22 - भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024

एक टी20I पारी में सबसे ज़्यादा बाउंड्री
47 - भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
43 - चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफ़ोव काउंटी, 2019
42 - दक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
42 - भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
41 - श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान‍िसबर्ग, 2007
41 - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019

टी20I टीम का सर्वाध‍िक कुल स्कोर
314/3 - नेपाल बनाम मंगोलिया, हांगझोऊ, 2023
297/6 - भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
278/3 - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
278/4 - चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
268/4 - मलेशिया बनाम थाईलैंड, हांग्जो, 2023
267/3 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले 10 ओवर के बाद सबसे ज़्यादा स्कोर
156/3 - ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2024
154/4 - एस्टोनिया बनाम साइप्रस, एपिस्कोपी, 2024
152/1 - भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
149/0 - साउथअफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज़, सेंचुरियन, 2023
147/1 - न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका, ऑकलैंड, 2016

Advertisement

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर
82/1 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
82/2 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
78/2 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2018
77/1 बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023
77/1 बनाम श्रीलंका, नागपुर, 2009

भारत और बांग्लादेश की सीरीज में क्या हुआ?
पहला मैच ग्वालियर में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 127 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 222 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में बांग्लादेश टीम 135 रन ही बना सकी और 86 रनों से मैच गंवा दिया.

बांग्लादेश के खिलाफ हमेशा भारत का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं, आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 16 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है.

Advertisement

भारत की हैदराबाद टी20 में प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (व‍िकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

बांग्लादेश की हैदराबाद में प्लेइंग इलेवन: परवेजहुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेहदीहसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs BAN 3rd T20I Playing 11: हैदराबाद टी20 में बदल गई टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11, अर्शदीप सिंह बाहर, रव‍ि ब‍िश्नोई को मौका... देखें बांग्लादेश की टीम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now