Haryana Election Results 2024 Live- AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष 7वें नंबर पर, कुलदीप बिश्नोई के बेटे आदमपुर से आगे, हरियाणा की VIP सीटों का हाल

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

Haryana VIP Seats Results Live Updates: हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. यहां पहले कांग्रेस ने बढ़त बनाई, अब बीजेपी को बहुमत मिलते हुए दिख रहा है. कुल मिलाकर हरियाणा मेंकांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, रंजीत सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, गोपाल कांडा और सावित्री जिंदल समेत कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं. राज्य की इन VIP सीटों पर क्या हाल है. यहां किस पार्टी के प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है या कौन सा बड़ा चेहरा पीछे चल रहा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा और भूपिंदर सिंह हुड्डा रोहतक कीगढ़ी सांपलासीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा अंबाला कैंट से अनिल विज, जुलाना सीट से विनेश फोगाट, सिरसा से गोपाल कांडा, रानिया से रंजीत चौटाला, उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला,हिसार से सावित्री जिंदल, रेवाड़ी सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव, तोशाम सीट से श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनावी मैदान में हैं.

इस बार आसान नहीं है दुष्यंत चौटाला की राह, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह के उतरने से दिलचस्प हुआ मुकाबला

देखिए LIVE UPDATE

- INLD महासचिव अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद सीट पर 6600 वोटों से पिछड़ गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस के भरत बेनीवाल आगे हैं.
-कलायत सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन 1872 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा कलायत सीट पर 7वें नंबर पर हैं. इस सीट पर INLD के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा 5वें नंबर पर हैं.

Advertisement

- आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं. भव्य बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं.

- जुलाना सीट से विनेश फोगाट पिछड़ गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी ने3641 वोटों से बढ़त बनाई है.

- सिरसा से गोपाल कांडा पिछड़ गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने 2800 से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई है.

- गढ़ी सांपली किलोई सीट से कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा 22 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

-कैथल सीट पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सिंह सुरजेवाला 2623 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- उचाना कलां सीट से कांग्रेस कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह ने लगातार बढ़त बनाई है. वो 1188 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

- रानिया सीट पर INLD कैंडिडेटअर्जुन चौटाला ने लगातार बढ़त बनाई है. उन्होंनेनिर्दलीय चुनाव लड़ रहे अपने दादा रंजीत सिंह चौटाला को पीछे किया है.

- हरियाणा में एक सीट पर बीएसपी उम्मीदवार आगे चल रहा है. अटेरी सीट से अट्टर लाल 2574 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- अंबाला कैंट में निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवरा आगे चल रही हैं.अनिल विज उनसे करीब 940 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

- हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं.

-रेवाड़ी सीट पर लालू यादव के दामाद और कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव पिछड़ गए हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव ने 1908 वोटों से लीड बनाई है.

- जुलाना सीट से विनेश फोगाट दो हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ गई हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी ने बढ़त बनाई है.

-करनाल से बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन आनंद 4479 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान अपनी होडल सीट पर 637 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-गढ़ी सांपली किलोई सीट पर भूपिंदर सिंह हुड्डा ने 11 हजार वोटों से बढ़त बनाई है.

-चौटाला परिवार के सदस्य और दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला डबवाली सीट से पीछे चल रहे हैं.

- सिरसा सीट पर दूसरी राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया 1053 वोटों से आगे हो गए हैं. इस सीट पर गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं.

- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से 732 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने बढ़त बनाई.

- गढ़ी सांपली किलोई सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

- ऐलनाबाद सीट से INLD के अभय सिंह चौटाला आगे चल रहे हैं.

- तोशाम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने बढ़त बना ली है. इस सीट पर कांग्रेस ने उनके ही चचेरे भाईअनिरुद्ध चौधरी को उतारा था.

- उचाना कलां सीट से दुष्यंत चौटाला पीछे हो गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने बढ़त बनाई है.

- करनाल में बीजेपी के जगमोहन आनंद 1470 वोट से आगे, कांग्रेस उम्मीदवार सुमिता विर्कपिछड़ गई हैं.

ये भी पढ़ें-जुलाना से विनेश फोगाट पिछड़ी, योगेश बैरागी ने बनाई बढ़त

- सिरसा सीट से गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं.

- गढ़ी सांपला किलोई सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा पहली राउंड की वोटिंग के बाद 5 हजार वोटों से आगे हैं.

- उचाना कलां सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं.

- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं.

-ऐलनाबाद सीट से INLD के अभय चौटाला पीछे, बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़तबनाई है.

-शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसनेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं.

- जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं.यहां से बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी पिछड़ गए हैं.

- रानिया सीट से रंजीत चौटाला पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर INLD से उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने बढ़त बनाई है.

Advertisement

- INLD का गढ़ माने जाने वालीमहम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम दांगी आगे,बीजेपी के दीपक हुड्‌डा और निर्दलीय बलराज कुंडू उम्मीदवार पीछे- अंबाला कैंट सीट से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पीछे हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी से लालू के दामाद चिरंजीव फिर पहुंचेंगे विधानसभा? पिता अजय यादव चार बार रह चुके हैं विधायक

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

साहित्य आजतक 2024: फिर लौट रहा शब्द-सुरों का महाकुंभ, यहां करें रजिस्ट्रेशन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now