आरोपी मिहिर की गर्लफ्रेंड से पूछताछ, पिता और ड्राइवर हिरासत में... मुंबई के हिट एंड रन केस में अबतक क्या-क्या हुआ

<

4 1 27
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई के वर्ली इलाके में हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस मिहिर की गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. हिट एंड रन केस में मिहिर को मुख्य और एकमात्र आरोपी बताया गया है. पुलिस की जांच में ये सामने आया है किकार का बीमा नहीं था. बीमा की अवधि समाप्त हो चुकी थी.

बता दें कि रविवार की सुबह करीब 5 बजे मुंबई के वर्ली में हिट एंड रन का मामला सामने आया था. वर्ली के कोलीवाड़ा में रहने वाले मछुआरा पति-पत्नी प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा मछली लेने ससून डॉक गए थे. वहां से लौटते वक्त एक BMW कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लेकिन कावेरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि प्रदीप को गंभीर चोटें आई हैं

पुलिस के मुताबिक मिहिर शाह ही कार चला रहा था. मिहिर के बगल वाली सीट पर एक और शख्स बैठा था, जो उसका ड्राइवर बताया जा रहा था. हादसे के बाद मिहिर मौके से फरार है. आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी हैं.

Advertisement

शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि मुंबई में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. अपराधियों में पुलिस प्रशासन औऱ सरकार का खौफ खत्म हो गया है. क्योंकि अपराधियों को पता है कि अगर हम पकड़े जाते हैं तो पुलिस स्टेशन में पिज्जा-बर्गर सर्व किया जाएगा. अगर उनकी ब्लड सैंपल रिपोर्ट में खामी आती है तो उसे भी बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग को लेकर एक गाइडलाइन जारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपी फरार है, उसे पुलिस ढूंढ रही होगी, लेकिन अपराधियों में कानून व्यवस्था को लेकर खौफ नहीं हैं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar News: अररिया में पहचान छिपाकर रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वोटर आईडी और आधार कार्ड भी बरामद

संवाद सूत्र, अररिया।बिहार के अररिया में नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मरंगी टोला वार्ड 11 से नगर थाना पुलिस ने पहचान छुपाकर रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक हाकिम (24 वर्ष) पिता अंसार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now