India vs Zimbabwe 1st T20I Highlights- जिम्बाब्वे के आगे फेल हुई टीम इंडिया... शुभमन गिल की कप्तानी में मिली करारी हार

4 1 44
Read Time5 Minute, 17 Second

Indiavs Zimbabwe1st T20:भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई (शनिवार) को हरारे में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत हासिल की.मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन वह इस छोटे टारगेट को भी हासिल नहीं कर पाई. भारतीय टीम 19.5 ओवरों में 102 रनों पर ही सिमट गई.जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भारतीय टीम की ये महज तीसरी हार रही और इस टीम के खिलाफ उसका ये सबसे कम ऑलआउट स्कोर भी रहा.इस हार के साथ ही टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला खत्म हो गया. साथ ही इस साल भारत की टी20 इंटरनेशनल में ये पहली हार भी रही.

सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंच सके

मुकाबले के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन बनाने थे और वो ओवर टेंडाई चतारा ने फेंका था. उस ओवर में वॉशिंगटन सुंदर पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो सिर्फ दो रन बना सके और पांचवीं गेंद पर चलते भी बने. भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा. टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में सिर्फ कप्तान शुभमन गिल ही कुछ देर क्रीज पर टिक पाए. गिल ने 31 रनों की पारी खेली. गिल के अलावा आवेश खान (16) औरवॉशिंगटन सुंदर (27) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. डेब्यूटेंट खिलाड़ियों ध्रुव जुरेल, रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने निराश किया.जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा और टेंडाई चतारा ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं ब्लेसिंग मुजारबानी, ब्रायन बेनेट, ल्यूक जोंगवे और वेलिंगटन मसाकाद्जा को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम का ये पहला मुकाबला रहा. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ये भारत का पहला मैच रहा. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था. ऐसे में शुभमन गिल इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं.

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (102/10, 19.5 ओवर्स)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
अभिषेक शर्मा कैच-वेलिंगटन मसाकाद्जा ब्रायन बेनेट 0 1-0
ऋतुराज गायकवाड़ कैच- इनोसेंट काइया ब्लेसिंग मुजारबानी 7 2-15
रियान पराग कैच-ब्रैंडन मावुता टेंडाई चतारा 2 3-22
रिंकू सिंह कैच- ब्रायन बेनेट टेंडाई चतारा 0 4-22
ध्रुव जुरेल कैच-वेस्ली मधेवेरे ल्यूक जोंगवे 7 5-43
शुभमन गिल बोल्ड सिकंदर रजा 31 6-47
रवि बिश्नोई एलबीडब्ल्यू सिकंदर रजा 9 7-61
आवेश खान कैच- सिकंदर रजा वेलिंगटन मसाकाद्जा 16 8-84
मुकेश कुमार बोल्ड सिकंदर रजा 0 9-86
वॉशिंगटन सुंदर कैच- ब्लेसिंग मुजारबानी टेंडाई चतारा 27 10-102

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने नौ विकेट पर 115 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे की ओर से विकेटकीपर क्लाइव मडांडे नेनाबाद29 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और चार चौके जड़े. इसके अलावा डियोन मायर्स ने 23,ब्रायन बेनेट ने 22 और वेस्ली मधेवेरे ने 21 रनों का योगदान दिया. इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सका.भारत की ओर से स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिला था.

Advertisement

जिम्बाब्वे की पारी का स्कोरकार्ड: (115/9, 20 ओवर्स)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
इनोसेंट कइया बोल्ड मुकेश कुमार 0 1-6
ब्रायन बेनेट बोल्ड रवि बिश्नोई 22 2-40
वेस्ली मधेवेरे बोल्ड रवि बिश्नोई 21 3-51
सिकंदर रजा कैच-रवि बिश्नोई आवेश खान 17 4-74
जोनाथन कैम्पबेल रनआउट ---------- 0 5-74
डियोन मायर्स कॉट एंड बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 23 6-89
वेलिंगटन मसाकाद्जा स्टम्प-ध्रुव जुरेल वॉशिंगटन सुंदर 0 7-89
ल्यूक जोंगवे एलबीडब्ल्यू रवि बिश्नोई 1 8-90
ब्लेसिंग मुजारबानी बोल्ड रवि बिश्नोई 0 9-90

टी20 मैचों में भारत का न्यूनतम ऑल आउट स्कोर
74 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2008
79 बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर 2016
92 बनाम साउथअफ्रीका, कटक 2016
101 बनाम श्रीलंका, पुणे 2016
102 बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2024

टी20 में जिम्बाब्वे द्वारा सफलतापूर्वक डिफेंड किए गए न्यूनतम स्कोर
105 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2010
115 बनाम भारत हरारे 2024 *
117 बनाम आयरलैंड डबलिन 2021
118 बनाम पाक हरारे 2021
124 बनाम आयरलैंड ब्रेडी 2021

टी20 में भारत के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किए सबसे कम लक्ष्य
116 जिम्बाब्वे हरारे 2024 *
127 न्यूजीलैंड नागपुर 2016
131 साउथ अफ्रीका नॉटिंघम 2009
146 जिम्बाब्वे हरारे 2016
150 वेस्टइंडीज तारोबा 2023

टी20I में लगातार सबसे ज्यादा जीत (सुपर ओवर जीत सहित)
13 मलेशिया (2022)
13 बरमूडा (2021-23)
12 अफगानिस्तान (2018-19)
12 रोमानिया (2020-21)
12 भारत (2021-22)
12 भारत (2023-24)

Advertisement

इस मुकाबले के जरिेए अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिएशानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले रियान पराग पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं. भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 8 टी20 मैच हुए हैं. इन 9मैचों में से भारत ने 6जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं, जहां भारत ने 54 बार जीत प्राप्ता की है, 10 बार ज‍िम्बाब्वे की टीम जीती है और 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

भारतीय टीम की प्लेइंग-11:शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़,रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

ज‍िम्बाब्वे की प्लेइंग-11: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंटकाइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोनमायर्स, जोनाथनकैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटनमसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंगमुजारबानी, टेंडाई चतारा.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा
6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

25 किमी ट्रैक, 1500 जवान और 48 घंटे का ऑपरेशन, 31 नक्सलियों के खात्मे की पूरी कहानी

Chhattisgarh Bastar Anti Naxal Operation Inside Story: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का अबूझमाड़ अपने नाम के अनुरूप ही सुरक्षाबलों के लिए लंबे अर्से से बड़ी पहेली रहा है. घने जंगलों, अनजानी पहाड़ियों, नदी- नालों और खतरनाक जानवरों की वजह से यह एक ऐसी भूल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now