स्वाति मालीवाल से जुड़े सवाल पर चुप रहे केजरीवाल, संजय सिंह देने लगे मणिपुर और रेवन्ना का उदाहरण

4 1 39
Read Time5 Minute, 17 Second

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह सपा-AAP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बातचीत की और लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के जीतने का दावा किया. हालांकि, जब राज्यसभा सांसद स्वातिमालीवाल से बदलसूकी किए जाने पर सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने यह कहकर टाल दिया कि इससे भी ज्यादा जरूरी और मसले भी हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह चुप्पी साधे रहे. उन्होंने कुछ नहीं बोला.

इस बीच, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने माइक संभाला और बीजेपी पर ही उलटे सवाल खड़े कर दिए. संजय सिंह ने मणिपुर से लेकर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के मामले में बीजेपी से जवाब देने के लिए कहा है.

'राजनीतिक खेल ना खेला जाए'

संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना पक्ष रख दिया है. देश के जितने भी मुद्दे हमने उठाए हैं, उस पर पीएम और बीजेपी को जवाब देना चाहिए. संजय ने कहा, स्वातिमालीवाल के मसले पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए. जब स्वाति पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर गई थीं तो उनके साथ बदसलूकी की गई है. बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए. स्वाति मालीवाल के मसले पर संजय सिंह ने कहा, इस मामले में राजनीतिक खेल ना खेला जाए. बीजेपी को मणिपुर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जीत गए तो 2-3 महीने में योगी को हटा देंगे ये लोग', लखनऊ में बोले अरविंद केजरीवाल

संजय सिंह का कहना था कि मणिपुर में जो हुआ, उसे देखकर पूरा देश दर्द में था. लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप थे. प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं के साथ रेप किया, लेकिन पीएम मोदी, प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांग रहे थे. जब हमारे पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो DCW की तत्कालीन प्रमुख स्वाति मालीवाल को पुलिस ने पीटा. इन मुद्दों पर पीएम मोदी चुप रहे. AAP हमारा परिवार है और हमने स्पष्ट बयान दिया है. बीजेपी और पीएम मोदी को मेरे द्वारा बताए गए इन सभी मुद्दों पर जवाब देना चाहिए. स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Govardhan Puja 2024: आज या कल, कब है गोवर्धन पूजा? जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now