रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन रूस अब वाशिंगटन से इस संबंध में पुष्टि का इंतजार कर रहा है. ये जानकारी क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दी.
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि वह पुतिन से जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं, ताकि यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त किया जा सके. उन्होंने परमाणु हथियारों में कटौती पर भी काम करने की इच्छा जताई.
ट्रंप ने कहा था कि मैं वास्तव में चाहता हूं कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से जल्द से जल्द मिल सकूं ताकि उस (रूस-यूक्रेन) युद्ध को समाप्त किया जा सके. क्योंकि ये युद्ध लाखों जिंदगियां बर्बाद कर रहा है और इसे रोकना बहुत जरूरी है. ट्रंप ने कहा कि मेरे ख्याल से जितना मैंने सुना है पुतिन मुझसे मिलना चाहते हैं और हम जल्द ही मिलेंगे. मैं तुरंत मिलने के लिए तैयार हूं. युद्धभूमि पर सैनिक मारे जा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले कई बार दावा किया था कि अगर उनका कार्यकाल शुरू होता है तो उनके पहले दिन में ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता हो जाएगा. ट्रंप 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में लौटे हैं. हालांकि, उनके सलाहकारों ने अब स्वीकार किया है कि इस युद्ध को समाप्त करने में कुछ महीने लग सकते हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.