बाहुबली अनंत सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, उधर थाने पहुंचकर गैंगस्टर सोनू ने खुद को किया पुलिस के हवाले

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

मोकामा गैंगवार मामले में बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बाहुबली अनंत सिंह सरेंडर करने के लिए अदालत पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि अनंत सिंह को यहां से सीधे बेऊर जेल भेजा जा सकता है.वहीं, आज फायरिंग मामले में ही सोनू गैंगस्टर ने भी सरेंडर किया था.

बताया जा रहा है कि अनंत सिंह ने पटना जिले के बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है. सरेंडर करने के लिए अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंचे थे.

इस मामले पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बयान आया है. पप्पू यादव ने कहा,'पहले गोलियां चलाईं और फिर दोनों तरफ के अपराधी मीडिया में इंटरव्यू दे रहे थे. पुलिस क्या कर रही थी? सरकार नाम की चीज ही नहीं है बिहार में. थानेदार सब मजे ले रहे हैं.'

बता दें कि बिहार के मोकामा में 22 जनवरी को अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं थीं, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बचे थे. वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की थीं.

Advertisement

गैंगवार के मामले में तीन केस दर्ज

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है. फायरिंग को लेकर पंचमहाल थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं. ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने बताया था कि फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज किए गए.

अनंत सिंह के खिलाफ भी हुआ केस

एक ग्रामीण के आवेदन पर सोनू-मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जबकि सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर पूर्व जनप्रतिनिधि अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. तीसरी एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज की गई, जिसमें पुलिस के काम में बाधा खड़ी करने और फायरिंग से जुड़ा मामला है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

चीन को लेकर ट्रंप के रुख में अचानक बदलाव क्या रणनीतिक चापलूसी है? चीनी एक्सपर्ट्स की राय

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now