Djokovic vs Alcaraz, Australian Open 2025 QF: साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में मंगलवार (21 जनवरी) को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह क्वार्टर फाइनल मैच रहा, जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की टक्कर स्पेन के कार्लोस अल्कारेज गार्फिया (Carlos Alcaraz Garfia) से हुई. इस मैच में जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर-3 अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया.
जोकोविच ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. यह मुकाबला 24 जनवरी को होगा, जिसमें जोकोविच की टक्कर जर्मनी के वर्ल्ड नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) से होगी. क्वार्टर फाइनल जीतने के साथ ही जोकोविच ने टेनिस जगत में अपनी बादशाहत कायम की है.
37 साल के जोकोविच के लिए अल्कारेज से टक्कर लेना आसान नहीं था. उन्हें पहले ही सेट में 4-6 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद जोकोविच ने धांसू वापसी की और लगातार 3 सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे और 37 मिनट तक चला.
जोकोविच के पास इतिहास रचने का मौका
ATP रैंकिंग में 7वें नंबर पर काबिज जोकोविच इस समय सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी (पुरुषों में) हैं. यदि इस बार वो ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीतते हैं, तो इतिहास रच देंगे. वो टेनिस जगत (महिला-पुरुष) में सबसे ज्यादा 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले अकेले खिलाड़ी बनेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला टेनिस प्लेयर मार्गरेट कोर्ट (Margaret Court) ने भी 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर मार्गरेट को पछाड़ते हुए जोकोविच इतिहास रच देंगे. पुरुषों में दूसरे नंबर पर स्पेन के राफेल नडाल हैं, जिन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते.
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (महिला-पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (पुरुष-सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4).
2. मार्गरेट कोर्ट (महिला-ऑस्ट्रेलिया)- 24 (ऑस्ट्रेलियन-11, फ्रेंच-5, विम्बलडन-3, यूएस-5).
3. सेरेना विलियमस (महिला-अमेरिका)- 23 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-6).
4. राफेल नडाल (पुरुष- स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
5. स्टेफी ग्राफ (महिला-जर्मनी)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-4, फ्रेंच-6, विम्बलडन-7, यूएस-5).
6. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.