Saif Ali Khan Discharged- व्हाइट शर्ट, काला चश्मा और हाथ-गर्दन पर पट्टी... सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, Video

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

एक्टर सैफ अली खानलीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. एक्टर की पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान,सैफ को लेने अस्पताल पहुंची थीं. सैफ अली खान अस्पताल से व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम पहने निकले. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था. उनके हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी. एक्टर अपनी ब्लैक पोर्शेकार में सवार होकर घर गए. उनके साथ मुंबई पुलिस के अधिकारियों को भी देखा गया.

एक्टर को 16 जनवरी की रात चाकू लगने के बाद यहां भर्ती करवाया गया था. 16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में चोर घुस आया था. चोर से हाथापाई के बाद सैफ घायल हो गए थे. शख्स ने एक्टर पर चाकू से 6 वार किए थे, जिसमें दो जख्म गहरे थे.

अस्पताल से घर निकले सैफ अली खान

बुरी तरह घायल हुए थे सैफ अली खान

जख्मी सैफ अली खान कोलीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. एक्टर की रीढ़ की हड्डीके पास चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा घुस गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी से निकाला. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया था कि सैफ अली खान के शरीर पर 4 गहरे जख्म थे, जिन्हें ट्रीट किया गया है. डॉक्टर नीना जैन और उनकी प्लास्टिक सर्जरी टीम ने सैफ की गर्दन और हाथ के घाव का इलाज किया है. एक्टर को कुछ हफ्तों तक मूवमेंट न करने की हिदायत दी गई है, क्योंकि उनकी रीढ़ के ऑपरेशन में अभी भी इंफेक्शन का खतरा है.

Advertisement
लीलावती अस्पताल से निकलती करीना कपूर खान
लीलावती अस्पताल पहुंचीं सारा अली खान

सैफ के घर की बदली सिक्योरिटी

ताजा जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में घुसपैठके बाद बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. एक्टर के घर की सिक्योरिटी में बदलाव किए गए हैं. सैफ अली खान, सद्गुरु शरण नाम की बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर रहते हैं. सैफ के घर में सीसीटीवी कैमरेलगवाए जा रहे हैं. घर की खिड़कियों में ग्रिल्स लगवाई जा रही हैं. साथ ही, करीना कपूर खान के बॉडीगार्ड और मुंबई पुलिस, बिल्डिंग के बाहर मौजूद हैं. बिल्डिंग के बाहर बैरिकेड लगाए जा रहे हैं.

सैफ अली खान के घर के बाहर हुई बैरिकेडिंग

पकड़ा गया एक्टर का हमलावर

सैफ अली खान पर हमलाकरने वाले आरोपी की पहचान मुंबई पुलिस ने कर ली है. हमलावर का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. वो बांग्लादेश का रहने वाला बताया गया है. फिलहालशरीफुल पुलिस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है.आरोपी ने अब तक कई बड़े खुलासे किए हैं. जानकारी के मुताबिक, शरीफुल भारत का पहचान पत्र बनवाने के लिए चोरी करना चाहता था. लेकिन बाद में उसने इरादा बदल दिया. आरोपी ने सोचा कि अगर चोरी सेज्यादा पैसे मिले तो वो बांग्लादेश लौट जाएगा.

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो चोरी के मकसद से सैफ अली खानके घर में घुसा था. शुरुआती जांच में सामने आया कि शरीफुल ने सातवीं मंजिल तक सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था. इसी फ्लोर पर सैफ अपनी फैमिली संग रहते हैं. फिर वो डक्ट एरिया में घुसा और पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर गया.वो बाथरूम की खिड़की से एक्टर के फ्लैट में घुसा था.

जैसे ही वो बाथरूम से बाहर आया सैफ की महिला स्टाफ मेंबर ने उसे पकड़ लिया. महिला स्टाफ के चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ-करीना बाहर आए. सैफ और आरोपी के बीच हाथापाई हुई, इसी दौरान उसने एक्टर पर चाकू सेवार किए. सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी दो सर्जरी हुईं, जो कि6 घंटे तक चली. अब एक्टर ठीक हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10: नए कथाकारों की धमक से समृद्ध रहा वर्ष 2024; हिंदी के 10 श्रेष्ठ उपन्यास हैं ये

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now