अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद पड़ोसी देशों पर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट हावी रही. निवेशकों का भी सेंटीमेंट बदला, जिस कारण यह गिरावट और बढ़ गई. सेंसेक्स 1200 अंक तक टूग गया. वहीं निफ्टी 23000 अंक के करीब बंद हुआ. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में भी करीब 800 अंकों की गिरावट रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और जोमैटो (Zomato) के शेयरों में भारी बिकवाली नजर आई.
निफ्टी 320 अंक या 1.37 फीसदी गिरकर 23024 पर क्लोज हुआ. वहीं सेंसेक्स में 1.60 फीसदी या 1235 अंक की गिरावट आई और यह 75838 रुपये पर क्लोज हुआ. बाकी सभी इंडेक्स भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. आज मोस्ट ट्रेडेड स्टॉक में Zomato और Kalyan Jewellers के शेयर थे.
सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर
- Dixon Tech के शेयर 14 प्रतिशत टूटकर 15,144 रुपये पर बंद हुए.
- कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों (Kalyan Jewellers Share) में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 488 रुपये पर क्लोज हुआ.
- ओबरॉय रियल्टी के शेयर 7.23 फीसदी गिरकर 1858 रुपये पर बंद हुआ.
- Kaynes Tech के शेयर 9.61 फीसदी गिरकर 5977 रुपये पर बंद हुआ.
- MCX के शेयरों की बात करें तो यह 8.66 फीसदी गिरकर 5504 रुपये पर क्लोज हुआ.
- अंबर इंटरप्राइजेज स्टॉक में 7.58 फीसदी की गिरावट आई और यह 6515 रुपये पर बंद हुआ.
- लार्जकैप स्टॉक में जोमैटो के शेयर 10.51 फीसदी गिरा, ट्रेंट के शेयर 5.80 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 5.66 प्रतिशत और मार्कोटेक देव टेक के शेयर 5 फीसदी टूटे.
इन पांच वजहों से गिरा बाजार
टैरिफ बढ़ोतरी पर ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ चार्ज बढ़ाने से भारतीय शेयर बाजार भी सहमा दिखाई दिया. निवेशक नीतिगत बदलावों की चिंता से सतर्क दिखाई दिए. ट्रंप का प्रशासन 1 फरवरी से मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है, जिससे उनके उद्घाटन भाषण से शुरुआती आशावाद के बाद देरी की उम्मीदें कम हो गई हैं.
जोमैटो और अन्य दिग्गजों में गिरावट
Zomato ने अकेले ही सेंसेक्स की गिरावट में 170 अंक का योगदान दिया, दिसंबर तिमाही के नेट प्रॉफिट में 57% की साल-दर-साल गिरावट दर्ज करने के बाद इसके शेयरों में 11% से अधिक की गिरावट आई. रिलायंस, ICICI बैंक, HDFC बैंक और SBI जैसे अन्य दिग्गजों ने सेंसेक्स की कुल गिरावट में संयुक्त रूप से 311 अंक का योगदान दिया.
अर्निंग में गिरावट
दिसंबर तिमाही में भी कई कंपनियों के रिजल्ट ज्यादा अच्छे दिखाई नहीं दे रहे हैं. मेटल, हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में तो अच्छी उछाल है. लेकिन मेटल, केमिकल, कंज्यूमर, बैंक और अन्य में गिरावट की संभावना बढ़ रही है.
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी स्टॉक में गिरावट
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 3.2% की गिरावट आई, जिसमें डिक्सन टेक्नोलॉजीज और अंबर इंटरप्राइजेज शामिल हैं. तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 13% से ज़्यादा की गिरावट आई, जेफरीज ने अपनी 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है.
नहीं रुक रही बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है. 20 जनवरी, 2025 तक FII ने 48,023 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जिससे उनकी बिकवाली की होड़ कम होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.