छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों नेमंगलवार को एक करोड़ के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया. आज के ऑपरेशन में अब तक 16नक्सलियों को ढेर किया गया है.
कहा जा रहा है किछत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.नक्सलीप्रताप रेड्डी रामचंद्रा उर्फ चलपति पर एक करोड़ रूपये का इनाम था. गरियाबाद के एसपी निखिल रखेचा ने कहा कि बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किए गए हैं, जिनमें एसएलआर राइफल की तरह ऑटोमैटिक वेपन भी शामिल हैं.अभी भी भालूडिग्गी की पहाड़ियों में मुठभेड़ जारी है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि नक्सलवाद को और बड़ा झटका. हमारे सुरक्षाबलों को नक्सल मुक्त भारत बनाने में बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ, ओडिशा के एसओजी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया.
बता दें कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले से पांच किलोमीटर की दूरी पर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद19 जनवरी को यह ऑपरेशन शुरू किया गया था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.